ताबड़तोड़ फायरिंग से दहला इलाका
ताबड़तोड़ फायरिंग की आवाज सुनकर ग्रामीण और परिजन भी मौके पर पहुंचे. बुरा तरह जख्मी युवक को आनन-फानन में एक निजी अस्पताल ले जाया गया, जहां जांच के बाद डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. जानकारी के अनुसार घटना बरियारपुर थाना क्षेत्र के महदेवा स्कूल मौदान गली की है. घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार बदमाश दो बाइक से आए थे. आशीष कुमार पर फायरिंग करने के बाद वे हटिया की ओर फरार हो गए.
पुरानी रंजिश में हत्या
घटना की सूचना पाकर थानाध्यक्ष वीरभद्र कुमार सिंह भी मौके पर पहुंचे. पुलिस ने बताया कि आपसी रंजिश में यह फायरिंग की गई है. मामले की जांच कर रही पुलिस इस घटना को बरियारपुर बस स्टैंड विवाद में हुए डबल मर्डर से जोड़कर देख रही है. दरअसल आशीष के पिता नेपाली मंडल और चचेरे भाई मुकेश मंडल उर्फ दुलो मंडल डबल मर्डर में नामजद आरोपी था. वर्तमान में दुलो मंडल जेल में है.
बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें
आरोपियों की हुई पहचान
बता दें कि 13 जून 2023 को बस स्टैंड में वर्चस्व को लेकर विवाद हुआ था. इस मामले में 2 युवकों की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. मृतकों में कचहरी टोला निवासी शिवदानी मंडल के बेटे पंकज मंडल और गांधीपुर निवासी विनोद सिंह के बेटे रंजन सिंह शामिल थे. मुंगेर के एसपी सैयद इमरान मसूद ने कहा कि 2023 में हुए डबल मर्डर को लेकर घटना को अंजाम दिया गया है. आरपी की पहचान हो गई है. जल्द ही गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई की जाएगी.
इसे भी पढ़ें: मधेपुरा: चार साल बाद दोषी को उम्रकैद, गला काट कर फेंक दिया था शव