Bihar News: बिहार के मुंगेर जिले के जमालपुर थाना क्षेत्र के रामपुर बस्ती में पुलिस और स्पेशल टास्क फोर्स (STF) ने मिलकर एक अवैध मिनी गन फैक्ट्री का सफलतापूर्वक भंडाफोड़ किया. छापेमारी के दौरान 19 अर्धनिर्मित देसी पिस्तौल, हथियार निर्माण के लिए आवश्यक मशीनें और भारी मात्रा में कच्चा माल जब्त किया गया. इस कार्रवाई में तीन आरोपियों को भी गिरफ्तार किया गया.
तीनों आरोपियों की पहचान और गिरफ्तारी
गिरफ्तार आरोपियों में बृजेश कुमार सिंह उर्फ कारे सिंह, रवि कुमार उर्फ रवि शर्मा, और मोहम्मद रेहान उर्फ बिट्टू शामिल हैं. ये सभी पेशेवर हथियार कारीगर बताए जा रहे हैं. पुलिस के मुताबिक ये कई महीनों से हथियार निर्माण और तस्करी में लिप्त थे.
गुप्त सूचना के आधार पर हुई कार्रवाई
पुलिस को सूचना मिली थी कि रामपुर बस्ती में हथियार बनाने की एक गुप्त फैक्ट्री चल रही है. पुलिस और एसटीएफ ने तत्काल छापेमारी की, जिससे यह अवैध नेटवर्क टूट गया. मौके से भारी मात्रा में लेथ मशीन, मिलर मशीन, ड्रिल मशीन, और अन्य औजार भी बरामद हुए.
Also Read: सिर दर्द से परेशान महिला ने खाई सल्फास, अस्पताल जाते ही चोरों ने साफ कर दिया पूरा घर
परिवार को भी नहीं था पता
गिरफ्तार आरोपियों के परिजन भी इस अवैध गतिविधि से अनजान थे. काजल देवी, जो कारे सिंह की माता हैं, उन्होंने बताया कि उन्हें नहीं पता था कि उनके बेटे के किराए पर दिए गए कमरे में हथियार बन रहे थे. जमालपुर थाना में संबंधित धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है. पुलिस और STF अब इस पूरे मामले में जुड़े नेटवर्क, हथियार सप्लाई चैन और अन्य संदिग्धों की खोज में जुट गई है.