Bihar News: बिहार में होगी AI की पढ़ाई, इस विश्वविद्यालय को मिली कोर्स शुरू करने की मंजूरी

Bihar News: इस दौर में पढ़ाई का स्तर भी काफी बदल गया है. सिलेबस की पढ़ाई के साथ-साथ आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की पढ़ाई भी छात्रों के लिए काफी जरूरी हो गई है. ऐसे में अगर आप भी तकनीक के सहारे अपनी पढ़ाई पूरी करना चाहते हैं तो अब मुंगेर विश्वविद्यालय में इसकी पढ़ाई कर सकते हैं.

By Ashish Jha | May 7, 2025 12:58 PM
an image

Bihar News: पटना. आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस पढ़ने के लिए अब बिहार के बच्चों को बाहर जाने की जरुरत नहीं रहेगी. इसकी पढ़ाई अब बिहार में भी होने जा रही है. अब आप बिहार में ही रहकर आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की पढ़ाई कर सकते हैं. बिहार के एक विश्वविद्यालय में जल्दी ही इसकी पढ़ाई शुरू भी करवाई जाएगी. इसकी स्वीकृति प्रदान हो गई है. बिहार के मुंगेर विश्वविद्यालय में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की पढ़ाई की स्वीकृति मिली है. अब आप यहां एडमिशन लेकर इस विश्वविद्यालय में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की पढ़ाई कर सकते हैं.

2023 से ही इसे लेकर किया जा रहा था प्रयास

मुंगेर विश्वविद्यालय के प्रथम दीक्षांत समारोह के दौरान दिसंबर 2023 में ही मुंगेर विश्वविद्यालय के तत्कालीन कुलपति ने इसकी पढ़ाई शुरू करने की घोषणा की थी. तब से इस दिशा में प्रयास हो रहे थे. इस कोर्स की पढ़ाई शुरू करने के लिए विश्वविद्यालय के द्वारा एक संस्थान से संपर्क किया गया था. संस्थान के द्वारा मुंगेर विश्वविद्यालय के छात्रों को आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की पढ़ाई करने की सहमति जताई गई थी, जिसके बाद विश्वविद्यालय के द्वारा पाठ्यक्रम शुल्क संरचना आदि तैयार कर उसे अनुमोदन के लिए राजभवन भेज दिया गया था. राजभवन से इसकी स्वीकृति मिल गई है. अब इसे उच्च शिक्षा निदेशालय को भी भेज दिया गया है.

जल्द शुरू होगी पढ़ाई

राजभवन के द्वारा आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की पढ़ाई को लेकर स्वीकृति दे दी गई है, परंतु अभी भी उच्च शिक्षा निदेशालय से सहमति प्राप्त होना बाकी है. यहां से सहमति होते ही विश्वविद्यालय में इसकी पढ़ाई शुरू हो जाएगी. जिसके तहत विद्यार्थियों को न केवल एआई की शिक्षा दी जाएगी, बल्कि इसके साथ ही वेब डिजाइनिंग, ई-मार्केटिंग, डाटा एनालिसिस इत्यादि की पढ़ाई भी करवाई जाएगी. विश्वविद्यालय के कुलसचिव कर्नल विजय कुमार ठाकुर ने बताया कि आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की पढ़ाई शुरू करने के लिए पाठ्यक्रम के अलावा शुल्क संरचना तैयार कर राजभवन भेजा गया था. इसे राज भवन ने स्वीकृति देकर उच्च शिक्षा निदेशालय को भेज दिया गया. उन्होंने कहा कि जैसे ही शिक्षा निदेशालय की तरफ से अनुमोदन मिलेगा इसके उपरांत विश्वविद्यालय में इसकी पढ़ाई शुरू कर दी जाएगी.

Also Read: Bihar News: बिहार ने 20 वर्षों में ऊर्जा के क्षेत्र में रचा इतिहास, उत्पादन क्षमता में की 7 गुना वृद्धि

संबंधित खबर और खबरें

यहां मुंगेर न्यूज़ (Munger News) , मुंगेर हिंदी समाचार (Munger News in Hindi), ताज़ा मुंगेर समाचार (Latest Munger Samachar), मुंगेर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Munger Politics News), मुंगेर एजुकेशन न्यूज़ (Munger Education News), मुंगेर मौसम न्यूज़ (Munger Weather News) और मुंगेर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version