Bihar News: मुंगेर में मॉर्निंग वॉक के दौरान राजद के प्रदेश सचिव पर फायरिंग, स्थिति गंभीर
Bihar News: कासिम बाजार थाना क्षेत्र अंतर्गत नवटोलिया निवासी राजद नेता पंकज यादव को अपराधियों ने गोली मार कर घायल कर दिया. रोज की तरह पंकज यादव हवाई अड्डा मैदान में मॉर्निंग वॉक कर रहे थे, तभी घात लगाए अपराधियों ने उन पर फायरिंग कर दी.
By Ashish Jha | October 3, 2024 9:38 AM
Bihar News: मुंगेर. बिहार के मुंगेर में एक नेता को गाली मार दी गयी है. अपराधी ने मुंगेर में गुरुवार की सुबह इस वारदात को अंजाम दिया है. एक के बाद एक अपराध की वारदातों को बेखौफ अंजाम दे रहे हैं. मिल रही सूचना के अनुसार अपराधरियों ने राजद नेता को पर फायरिंग की है. कासिम बाजार थाना क्षेत्र अंतर्गत नवटोलिया निवासी राजद नेता पंकज यादव को अपराधियों ने गोली मार कर घायल कर दिया. रोज की तरह पंकज यादव हवाई अड्डा मैदान में मॉर्निंग वॉक कर रहे थे, तभी घात लगाए अपराधियों ने उन पर फायरिंग कर दी. वारदात को अंजाम देने के बाद अपराधी आराम से फरार हो गये.
सीने में लगी है गोली
अपराधियों ने उनपर एक के बाद एक तीन फायरिंग की, जिसमें से एक गोली उनके सीने में लगी है. गंभीर रूप से घायल पंकज यादव को परिजन सदर अस्पताल ले गए हैं. जहां से रेफर किए जाने के बाद उन्हें नेशनल हॉस्पिटल ले जाया गया. जहां उनका इलाज चल रहा है .पुलिस मामले की जांच में जुटी है. अब तक अपराधियों की पहचान नहीं हो पायी है. पुलिस का दावा है कि वो जल्द ही अपराधियों की पहचान कर उन्हें गिरफ्तार कर लेगी.
अब राजद नेता पर हुई फायरिंग के मामले पर पार्टी ने सरकार को घेरना शुरू कर दिया है. राजद के प्रवक्ता एजाज अहमद ने कहा कि यह किस तरह का शासन है? किस तरह का सुशासन है? विपक्षी दलों के नेताओं को गोली मारी जा रही है. उत्तर प्रदेश और बिहार के हालात में अब ज्यादा फर्क नहीं है. बिहार में अपराध और अपराधियों का बोलबाला है. सरकार का इकबाल समाप्त हो गया है वह स्पष्ट रूप से दिख रहा है. बिहार में अपराध और अपराधी मस्त हैं, शासन प्रशासन पस्त है. सबसे बड़ी बात है सरकार के अंदर बैठे लोग मलाई काटने में व्यस्त हैं.
जदयू नेता नीरज कुमार ने की कार्रवाई की बात
इस घटना को लेकर जदयू नेता और पार्टी के प्रवक्ता नीरज कुमार ने कहा कि बिहार के मुंगेर में जो हुआ वो दुखद है लेकिन योगी के भय से उत्तर प्रदेश में अपराधियों का क्या हाल है किसी से छुपा नहीं है. अपराधियों को चुन-चुनकर सजा दी जा रही. बिहार में भी एनडीए की सरकार में अपराधी बक्से नहीं जा रहे हैं. तेजस्वी यादव तो अपने कार्यकर्ताओं को और क्षेत्र की जनता को छोड़कर विदेश में बैचेलर पार्टी कर रहे हैं. एनडीए की सरकार ही कार्रवाई करेगी.
यहां मुंगेर न्यूज़ (Munger News) , मुंगेर हिंदी समाचार (Munger News in Hindi), ताज़ा मुंगेर समाचार (Latest Munger Samachar), मुंगेर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Munger Politics News), मुंगेर एजुकेशन न्यूज़ (Munger Education News), मुंगेर मौसम न्यूज़ (Munger Weather News) और मुंगेर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .