Bihar Police: मुंगेर. बिहार के मुंगेर जिले में बरियारपुर थाना क्षेत्र के सोती पुल पड़िया गांव में लूटपाट का आरोपित देवराज कुमार उर्फ देबू को पुलिस ने गिरफ्तार किया. गिरफ्तारी के बाद परिवार वालों और ग्रामीणों ने सड़क जाम कर दी. जाम हटाने गई पुलिस पर पथराव शुरू कर दिया. पुलिस ने पत्थरबाजी कर रहे लोगों पर लाठी चार्ज किया. इसमें दो महिला सहित चार पुलिस कर्मी जख्मी हो गए. उन्हें इलाज के लिए स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया. पुलिस ने इस संबंध में थाना में मामला दर्ज कर 10 लोगों को गिरफ्तार किया है. हमला को लेकर बरियारपुर थाना में पुलिस के बयान पर मामला दर्ज किया गया है. इसमें 25 लोगों को नामजद और 40-50 अज्ञात पर केस दर्ज किया गया है.
संबंधित खबर
और खबरें