Bihar: बिहार में नक्सलियों का मंसूबा हुआ फेल, दहलने से बचा ये इलाका

Bihar: मुंगेर के भीमबांध जंगल में STF, CRPF और पुलिस की संयुक्त टीम ने नक्सलियों की बड़ी साजिश नाकाम कर दी. कच्ची सड़क के नीचे छिपा 7 किलो वजनी पाइप बम बरामद हुआ, जिसे बम निरोधक दस्ते ने जंगल में निष्क्रिय कर दिया.

By Anshuman Parashar | June 3, 2025 8:55 PM
feature

Bihar: बिहार के मुंगेर जिले में पुलिस CRPF-STF की संयुक्त कार्रवाई में मंगलवार को बड़ी नक्सली साजिश को नाकाम कर दिया गया. नक्सल प्रभावित भीमबांध के राजासराय-कंदनी मार्ग पर कच्ची सड़क के नीचे दबाकर रखा गया शक्तिशाली पाइप IED बम बरामद किया गया, जिसे बम निरोधक दस्ते ने जंगल में ले जाकर सुरक्षित तरीके से डिफ्यूज कर दिया.

खुफिया सूचना से खुला नक्सली मंसूबा

STF जमालपुर को सूचना मिली थी कि राजासराय-कंदनी के बीच वन विभाग द्वारा बनाई गई कच्ची सड़क के पास बिजली का तार बाहर निकला दिख रहा है. मौके पर पहुंची टीम ने जब जांच की तो राजासराय से डेढ़ किलोमीटर और कंदनी से एक किलोमीटर की दूरी पर ब्लू रंग की तार सड़क के किनारे दिखी. बारिश में मोरंग बहने से तार बाहर आ गया था, जिससे बम की मौजूदगी का संकेत मिला.

6-7 किलो का शक्तिशाली बम, जवानों को बनाना था निशाना

CRPF के बम निरोधक दस्ते ने जब पूरी एहतियात के साथ खुदाई की तो करीब 6 से 7 किलो वजनी, 3 इंच चौड़ा और डेढ़ फीट लंबा पाइप IED बम मिला. इससे 10 मीटर लंबा तार जुड़ा था। जानकारों के मुताबिक यह बम एक से डेढ़ साल पहले लगाया गया था और इसका टारगेट सुरक्षा बलों का काफिला था. लगातार दबिश के चलते नक्सली इलाके से भाग निकले थे, लेकिन बम अब भी सक्रिय स्थिति में था और कभी भी धमाका हो सकता था.

Also Read: बंद कमरे में बर्थडे के नाम पर छलकाया जा रहा था जाम, पिस्टल लहराते 15 युवक रंगे हाथ गिरफ्तार

एसपी ने की पुष्टि

मुंगेर SP सैयद इमरान मसूद ने कहा कि STF, CRPF और स्थानीय पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में शक्तिशाली बम बरामद कर उसे जंगल में नष्ट कर दिया गया. यह नक्सलियों की एक बड़ी साजिश थी, जिसे सतर्कता से विफल किया गया.

संबंधित खबर और खबरें

यहां मुंगेर न्यूज़ (Munger News) , मुंगेर हिंदी समाचार (Munger News in Hindi), ताज़ा मुंगेर समाचार (Latest Munger Samachar), मुंगेर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Munger Politics News), मुंगेर एजुकेशन न्यूज़ (Munger Education News), मुंगेर मौसम न्यूज़ (Munger Weather News) और मुंगेर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version