सड़क दुर्घटना में बाइक सवार युवक की मौत, परिजनों में मचा कोहराम

मुंगेर-लखीसराय मुख्य मार्ग एनएच-80 पर सिंघिया के समीप गुरुवार की देर रात सड़क दुर्घटना में एक 40 वर्षीय युवक सुधाकर मंडल की मौत हो गयी.

By BIRENDRA KUMAR SING | July 4, 2025 6:46 PM
an image

मुंगेर. मुंगेर-लखीसराय मुख्य मार्ग एनएच-80 पर सिंघिया के समीप गुरुवार की देर रात सड़क दुर्घटना में एक 40 वर्षीय युवक सुधाकर मंडल की मौत हो गयी. मौत की खबर मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया. शुक्रवार की सुबह पुलिस ने पोस्टमार्टम कराने के बाद शव को परिजनों को सौंप दिया. बताया जाता है कि सफियासराय थाना क्षेत्र के जगदंबापुर फरदा निवासी चंडी मंडल का पुत्र सुधाकर मंडल धरहरा स्थित ससुराल में रहता था, जबकि उसका भाई व अन्य परिजन जगदंबापुर फरदा में ही रहता है. उसके भाई का घर बन रहा था. गुरुवार की देर रात करीब 11 बजे मकान के सेंटरिंग का काम कर बाइक से वापस अपने ससुराल लौट रहा था. इसी दौरान सिंघिया के समीप अज्ञात वाहन के धक्के में वह बुरी तरह से घायल हो गया. स्थानीय लोगों की सूचना पर सफिसराय थाना में तैनात डायल-112 की टीम वहां पहुंची और उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल पहुंचाया, लेकिन उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए सदर अस्पताल से उसे बेहतर इलाज के लिए भागलपुर रेफर कर दिया गया. सूचना पर पहुंचे परिजन एंबुलेंस से उसे इलाज के लिए भागलपुर ले जा रहे थे. तभी रास्ते में समीप ही मौत हो गयी. इसके बाद परिजन उसी एंबुलेंस से वापस लौट कर सदर अस्पताल पहुंच गये. जहां पर पुलिस द्वारा युवक के शव का कागजी प्रक्रिया पूरी कर शुक्रवार की सुबह पोस्टमार्टम कराया गया. पोस्टमार्टम उपरांत शव परिजनों को सौंप दिया. मृतक अपने पीछे पत्नी, दो बेटा व एक बेटी छोड़ गया. मृतक मजदूरी कर अपने परिवार का भरण-पोषण करते थे. उसकी मौत के बाद परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां मुंगेर न्यूज़ (Munger News) , मुंगेर हिंदी समाचार (Munger News in Hindi), ताज़ा मुंगेर समाचार (Latest Munger Samachar), मुंगेर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Munger Politics News), मुंगेर एजुकेशन न्यूज़ (Munger Education News), मुंगेर मौसम न्यूज़ (Munger Weather News) और मुंगेर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version