बाइक सवार युवक भागलपुर रेफर, पुलिस ने ट्रक व बाइक को किया जब्त असरगंज. असरगंज व बाथ सीमा क्षेत्र का शंभुगंज मोड़ दुर्घटना का हॉट स्पॉट बन गया है. हाल के दिनों में लगातार सड़क दुर्घटनाएं हो रही है और लोग घायल होने के साथ ही अपनी जान गंवा दे रहे हैं. यूं तो शंभुगंज मोड़ पर यातायात पुलिस को बार्ड लगा हुआ है, लेकिन पुलिस बल की तैनाती नहीं होने से सड़क दुर्घटना में इजाफा हुआ है. गुरुवार की देर रात भी एक ट्रक के धक्के से बाइक चालक गंभीर रूप से जख्मी हो गया और घटना से आक्रोशित लोगों ने ट्रक चालक की जमकर धुनाई कर दी. बताया जाता है कि सुल्तानगंज की ओर से मक्का लदा एक ट्रक तारापुर की ओर जा रहा था. वहीं तारापुर की ओर से शादी समारोह से लौट रहे एक बाइक सवार युवक को ट्रक से धक्का लग गया. जिससे बाइक पर सवार जमालपुर दशरथपुर निवासी प्रभु पासवान का 25 वर्षीय पुत्र अनमोल कुमार जख्मी हो गया. वहीं घटना से आक्रोशित लोगों ने ट्रक को रोक कर ट्रक चालक की जमकर पिटाई कर दी. ट्रक चालक अमरपुर थाना क्षेत्र के बजा गांव निवासी चितो यादव का 30 वर्षीय पुत्र राहुल कुमार बताया जाता है. दोनों घायलों को इलाज के लिए असरगंज थाना पुलिस ने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, असरगंज में भर्ती कराया. जहां इलाज कर रहे चिकित्सक डॉ निधि कुमारी ने जख्मी अनमोल कुमार का प्राथमिक उपचार कर उसे बेहतर इलाज के लिए मायागंज अस्पताल भागलपुर रेफर कर दिया, जबकि ट्रक चालक राहुल कुमार का इलाज पीएचसी में चल रहा है. इधर, घटना के बाद बाथ थाना पुलिस ने ट्रक व क्षतिग्रस्त बाइक को जब्त कर लिया है.
संबंधित खबर
और खबरें