लदौआ मोड़ से चोरी हुई बाइक गाजीपुर से बरामद, तीन गिरफ्तार

असरगंज थाना पुलिस ने थाना क्षेत्र के लदौआ मोड़ से चोरी की गयी बाइक को 24 घंटे के अंदर बरामद कर लिया है और घटना में शामिल तीन चोर को भी गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है.

By ANAND KUMAR | June 10, 2025 8:17 PM
an image

गिरफ्तार चोर पूर्व में भी बाइक चोरी की घटना को दे चुका है अंजाम

बताया जाता है कि सन्नी अपनी बाइक की मरम्मति के लिए लदौआ मोड़ आया था और वह अपनी बाइक खड़ी कर चाय पीने चला गया. 15 मिनट के बाद जब वह वापस आया तो देखा कि उसका ग्लैमर बाइक गायब है. काफी खोजबीन करने के बाद भी बाइक नहीं मिला तो उसने इसकी सूचना असरगंज थाना पुलिस को दी, जिसके बाद असरगंज थानाध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार राय छानबीन में जुट गये. मंगलवार को थानाध्यक्ष ने गुप्तचर की मदद ली तो गुप्तचर ने बाइक चोरी में गाजीपुर गांव के तीन चोर के शामिल होने की सूचना दी. इसके बाद थानाध्यक्ष ने एएस आई अमित कुमार के साथ गाजीपुर में छापेमारी की. जहां से तीन चोर को गिरफ्तार किया और चोरी गयी बाइक को भी बरामद की. गिरफ्तार चोर तारापुर थाना क्षेत्र के इस्माइलपुर गाजीपुर निवासी मो. सुफियान, यूसुफ और ताहिर है. इन तीनों ने बाइक चोरी की घटना में अपनी संलिप्ता स्वीकारी. गिरफ्तार चोर की निशानदेही पर कच्ची कांवरिया पथ से चोरी की गई बाइक हीरो ग्लैमर बीआर-08डी-9510 को बरामद किया गया. तीनों चोर को न्यायिक हिरासत में भेज दिया. थानाध्यक्ष ने बताया कि ये तीनों चोर पहले भी चोरी की घटना को अंजाम दिया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां मुंगेर न्यूज़ (Munger News) , मुंगेर हिंदी समाचार (Munger News in Hindi), ताज़ा मुंगेर समाचार (Latest Munger Samachar), मुंगेर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Munger Politics News), मुंगेर एजुकेशन न्यूज़ (Munger Education News), मुंगेर मौसम न्यूज़ (Munger Weather News) और मुंगेर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version