1857 के आंदोलन में वीर कुंवर सिंह की थी महत्वपूर्ण भूमिका : नप प्रशासक

बाबू वीर कुंवर सिंह की जयंती

By ABDHESH SINGH | April 23, 2025 8:49 PM
an image

साहिबगंज. बाबू वीर कुंवर सिंह की जयंती पर बुधवार को वीर कुंवर सिंह मंच की ओर से विजयोत्सव दिवस मनाया गया. इस अवसर पर मंच द्वारा सुबह 10:30 बजे शहर के टाउन हॉल परिसर स्थित बाबू वीर कुंवर सिंह की आदमकद प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया. कार्यक्रम मुख्य अतिथि नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी अभिषेक कुमार सिंह, डॉ विजय कुमार, डॉ सुमित, गणेश तिवारी, बोदी सिन्हा, मंच के अध्यक्ष डॉ रणजीत सिंह, मंच के सचिव संतोष कुमार सिंह, कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे राजेश्वर प्रसाद सिंह द्वारा संयुक्त रूप से बाबू वीर कुंवर सिंह की की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया. स्वागत उद्बोधन मंच के सचिव संतोष सिंह ने किया. नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी अभिषेक कुमार सिंह ने कहा कि 80 वर्ष की उम्र में भी कुंवर सिंह ने अदम्य साहस का परिचय दिया. वीर कुंवर सिंह के अद्भुत नेतृत्व 1857 की क्रांति में उनके योगदान और युवाओं के लिए उनके आदर्श स्वरूप पर प्रकाश डाला. मंच के सचिव संतोष सिंह ने कहा कि 1857 की प्रथम स्वतंत्रता आंदोलन में बिहार में अग्रणी भूमिका निभाने वाले बाबू वीर कुंवर कभी भी अंग्रेजों के सामने झुके नहीं. कॉलेज की छात्राओं में वीर कुंवर सिंह की जीवनी को प्रकाश डाला, जिसमें सुप्रिया कुमारी व अन्य थे. मंच संचालन भगवती रंजन पांडेय व धन्यवाद ज्ञापन नरेश सिंह ने किया. मौके पर सचिव संतोष सिंह,देवेन्द्र सिंह, अनवर अली, जयप्रकाश सिन्हा, सुरेन्द्र सिंह, मदनकांत, अरविंद सिंह, अनुराग सिंह, विवेक कुमार, सुभाष कुमार, रंजन सिंह, अनिल सिंह, बच्चन सिंह,चद्रभूषण सिंह, मुकेश सिंह, मोनीजी पांडेय, अफताब आलम, राजेश वर्मा, अनिल सिंह,अनुप सिंह, नरेश सिंह, जवाहर सिंह, मदनकांत, गौतम सिंह, हरेंद्र सिंह,राजमहलकाजीगवां पड़रिया के शिक्षक प्रवीर सिंह अमरनाथ सिंह राजा सिंह मोनू सिंह बिट्टू सिंह, रंजन सिंह सहित कई छात्र-छात्रा उपस्थित थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां मुंगेर न्यूज़ (Munger News) , मुंगेर हिंदी समाचार (Munger News in Hindi), ताज़ा मुंगेर समाचार (Latest Munger Samachar), मुंगेर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Munger Politics News), मुंगेर एजुकेशन न्यूज़ (Munger Education News), मुंगेर मौसम न्यूज़ (Munger Weather News) और मुंगेर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version