प्रभारी मंत्री का मुंगेर पहुंचने पर भाजपाइयों ने किया भव्य स्वागत
मंत्री जब हेरूदियारा शहीद स्मारक के समीप पहुंचे तो भाजपा के जिला उपाध्यक्ष शंभू शरण राय के नेतृत्व में पहुंचे भाजपा नेता व कार्यकर्ताओं ने गर्मजोशी के साथ स्वागत किया, फूलमाला से उनको लाद दिया. मंत्री ने वहां कार्यकर्ताओं से बातचीत की और काफिले के साथ मुंगेर परिसदन के लिए निकल गये. इधर मुंगेर परिषद में भाजपा के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य संजीव मंडल ने मंत्री से मुलाकात कर बुके भेंट कर उनका स्वागत किया. जिसके बाद दोनों के बीच कुछ देर तक बातचीत हुई. संजीव मंडल ने मुंगेर की बदहाल सड़कों की समस्या को रखा और कहा कि एनएच-80 लाल खा चौक से बिंदवारा, महद्दीपुर, कासिम बाजार थाना चौक, मकससपुर से मनियाचौराहा तक सड़क की हालत काफी जर्जर है, यह सड़क कई दशकों से नहीं बनी है. जिसके कारण एक लाख की आबादी प्रभावित हो रही है. जबकि कई भाजपाइयों ने शहर में बदहाल पेयजलापूर्ति योजना को रखा. मंत्री ने आश्वासन दिया कि समस्याओं का शीघ्र निदान होगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है