जमालपुर. वलीपुर स्थित शिक्षण संस्थान में भाजपा नगर पश्चिम कार्य समिति की बैठक हुई. अध्यक्षता नगर अध्यक्ष पश्चिमी शंकर कुमार सिंह ने की. शुभारंभ श्यामा प्रसाद मुखर्जी एवं पंडित दीनदयाल उपाध्याय के तैल चित्र पर पुष्प अर्पित कर किया गया. मुख्य अतिथि जमालपुर विधानसभा के संयोजक कर्नल अरुण सिंह थे. उन्होंने कहा कि चुनाव बहुत नजदीक है चुनाव जीतने के लिए सभी कार्यकर्ताओं को संगठित होकर कार्य करना होगा, तभी विजय प्राप्त होगी. नगर अध्यक्ष ने कहा कि बिहार में चुनाव होने में कुछ ही महीने बाकी है, इसलिए सभी कार्यकर्ता खासकर बूथ स्तर के कार्यकर्ताओं के बल पर ही चुनाव जीता जाता है. बूथ जितना मजबूत होगा. उतनी ही सुविधा चुनाव जीतने में होगी. इस दौरान कार्य समिति का विस्तार किया गया. जिसमें उपाध्यक्ष अनिल कुमार चौधरी, अनिल सिंह चंद्रवंशी, सोनिका कुमारी, फूलों देवी, धीरज कुमार और अमन कुमार गंगा को मनोनीत किया गया. जबकि महामंत्री नंदन कुमार एवं रूपेश कुमार को मनोनीत किया गया. मंत्री ध्रुव कुमार, अमन कुमार गुप्ता, मीरा देवी, आंचल कुमारी, रणजीत सिंह और नम्रता कुमारी का बनाया गया. कोषाध्यक्ष संजय कुमार को मनोनित किया गया. मौके पर उमाशंकर पासवान, अजय मालाकार, अजय कुमार गुप्ता, अर्जुन प्रसाद साह, अनिरुद्ध प्रसाद, प्रभात कुमार मंडल्र उत्तम कुमार आदि मौजूद थे.
संबंधित खबर
और खबरें