धरहरा. धरहरा थाना क्षेत्र के मोहनपुर गांव निवासी 49 वर्षीय हीरालाल सिंह शनिवार की रात खाना खाकर घर से बाहर टहलने निकला था, जिसका शव रविवार की सुबह गांव के ही एक नदी में मिला. घटना की सूचना मिलते ही धरहरा थाना पुलिस पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया, जबकि मृतक के परिजनों में कोहराम मच गया और सभी का रो-रो कर बुरा हाल था. बताया जाता है कि हीरालाल सिंह शनिवार की रात लगभग नौ बजे खाना खाने के बाद टहलने के लिए घर से निकला, जो वापस घर नहीं लौटा. परिजनों ने काफी खोजबीन की, लेकिन कुछ पता नहीं चला. रविवार की सुबह जब लोग खेत में पानी पटवन के लिए नदी के पास गये तो एक शव तैरता हुआ देखा. देखते ही देखते वहां ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गयी और हीरालाल के परिजन भी पहुंचे. परिजन ने शव की पहचान की. सूचना मिलते ही धरहरा थाना पुलिस पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. मृतक के परिजनों ने बताया कि हीरालाल पटना में रहकर मजदूरी करता था, जिससे वह अपने परिवार का भरण पोषण करता था. मृतक अपने पीछे दो पुत्री और एक पुत्र को छोड़ गया है. सभी का रो-रो कर बुरा हाल है. धरहरा थानाध्यक्ष धीरेंद्र कुमार पाठक ने बताया कि नाला रूपी नदी के पानी में गिरने से उक्त व्यक्ति की मौत हुई है. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. आवेदन मिलने पर आगे की कार्रवाई की जायेगी.
संबंधित खबर
और खबरें