चीन व तुर्की निर्मित उत्पादों का किया बहिष्कार

चीन व तुर्की निर्मित उत्पादों का किया बहिष्कार

By RANA GAURI SHAN | June 2, 2025 12:04 AM
an image

प्रतिनिधि, मुंगेर आपरेशन सिंदूर के बाद मुंगेर के लोग चाइनीज सामानों का विरोध करने लगे हैं. रविवार को मुंगेर सेवा मंच ने हर भारतीयों का एक ही नारा भारतीय प्रोडक्ट है हमारा स्लोगन के साथ चीनी व तुर्की में निर्मित उत्पादों का विरोध किया. जागरूकता रैली निकाली. रैली का संयोजन मंच अध्यक्ष संजय बबलू तथा नेतृत्व किया कौशल किशोर पाठक ने किया. अध्यक्ष ने कहा कि रैली का उद्देश्य भारत विरोधी देशों से आने वाले सामानों का विरोध करना, नागरिकों को स्वदेशी अपनाने हेतु प्रेरित करना है. रैली के माध्यम से आमजनों को बताया गया कि चीन और तुर्की जैसे राष्ट्र भारत के खिलाफ कूटनीतिक और सामरिक रवैया अपनाते हैं. उनके उत्पादों का उपयोग करके हम उन्हें आर्थिक ताकत दे रहे हैं. इस दौरान मंच के सदस्यों ने हाथों में तख्तियां लेकर रैली निकाली. चाइना का माल, देश का नुकसान, तुर्की के तोहफे नहीं, भारत के उपहार अपनाएं. जैसे नारे लगाये. मौके पर सनत कुमार, विशाल कुमार, रॉबिन केसरी, राजीव कुमार, रॉबिन मोदी, अंकित जालान, मनोज कुमार, शिवदयाल यादव, सुमित कुमार, आकाश कुमार, आनंद कुमार गुड्डू आदि मौजूद थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां मुंगेर न्यूज़ (Munger News) , मुंगेर हिंदी समाचार (Munger News in Hindi), ताज़ा मुंगेर समाचार (Latest Munger Samachar), मुंगेर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Munger Politics News), मुंगेर एजुकेशन न्यूज़ (Munger Education News), मुंगेर मौसम न्यूज़ (Munger Weather News) और मुंगेर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version