मुंगेर विश्वविद्यालय के 20 पीजी विभागों में कैबिनेट से मिली 167 पदों की स्वीकृति

विश्वविद्यालय ने वैसे तो अपने 20 पीजी विभागों के लिये कुल 151 पद सृजन की स्वीकृति सरकार से मांगी गयी थी.

By AMIT JHA | August 5, 2025 6:41 PM
an image

मुंगेर

एमयू द्वारा साल 2021 में 20 पीजी विभागों को आरंभ किया गया था. जिसका संचालन वर्तमान में एमयू मुख्यालय के चार कॉलेजों में हो रहा है. वहीं इन 20 पीजी विभागों से अबतक पीजी के तीन सत्र पूर्ण भी हो चुके हैं. विश्वविद्यालय ने वैसे तो अपने 20 पीजी विभागों के लिये कुल 151 पद सृजन की स्वीकृति सरकार से मांगी गयी थी. जिसमें शिक्षकों के कुल 120 पद तथा शिक्षकेत्तर कर्मचारी के 31 पद शामिल थे. इस बीच मंगलवार को विश्वविद्यालय को अपने मांग से अधिक 167 पदों की स्वीकृति मिल गयी है.

पीजी स्कूल व विभाग को लेकर सालों उलझा रहा मामला

एमयू के लिये पीजी की पढ़ाई आरंभ करने को लेकर विश्वविद्यालय के पहले कुलपति प्रो. रणजीत कुमार वर्मा ने पीजी स्कूल खोलने की स्वीकृति मांगी थी. जिसमें तत्कालीन कुलपति द्वारा 115 पद सृजन का प्रस्ताव भेजा गया था. जिसे बाद में उच्च शिक्षा विभाग द्वारा पीजी स्कूलों की मान्यता नहीं होने के कारण स्थगित कर दिया गया और इन पदों को पीजी विभागों के लिए दे दिया गया था. साथ ही इसके लिये साल 2022 में विश्वविद्यालय को पीजी विभागों के लिये पद सृजन करने का प्रस्ताव भेजने को कहा था. जिसके बाद विश्वविद्यालय द्वारा साल 2022 में सरकार को पीजी विभागों के लिये कुल 151 पद सृजन की स्वीकृति मांगी थी. जिसे लेकर अब सरकार ने विश्वविद्यालय को कुल 167 पदों की स्वीकृति दे दी है.

बॉक्स

आईआरपीएम के पीजी विभाग की बढ़ी मुश्किल

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां मुंगेर न्यूज़ (Munger News) , मुंगेर हिंदी समाचार (Munger News in Hindi), ताज़ा मुंगेर समाचार (Latest Munger Samachar), मुंगेर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Munger Politics News), मुंगेर एजुकेशन न्यूज़ (Munger Education News), मुंगेर मौसम न्यूज़ (Munger Weather News) और मुंगेर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version