पहलगाम में मारे गये पर्यटकों व आतंकवाद के विरोध में निकाला कैंडिल मार्च

पाकिस्तान मुर्दावाज, पाकिस्तान होश में आओ, देश के गद्दारों को गोली मारो के नारे लगा रहे थे.

By ANAND KUMAR | April 25, 2025 6:48 PM
feature

तारापुर जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले में 26 पर्यटकों की मौत एवं आतंकवादियों की मदद करने वाले देश के गद्दारों के विरुद्ध कार्रवाई किये जाने की मांग को लेकर लोगों का आक्रोश चरम पर है. भाजपा युवा मोर्चा के जिलाध्यक्ष गौतम राज के नेतृत्व में सरकारी बस स्टैण्ड, तारापुर से कैंडिल मार्च निकाला गया और तारापुर शहीद स्मारक पर पहुंच कर मारे गये पर्यटकों को श्रद्धांजलि दी और दो मिनट का मौन रखकर मृत आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की. कैंडिल मार्च में शामिल युवा पाकिस्तान से सभी संबंध तोड़ने, आतंकवाद और पाकिस्तान के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. पाकिस्तान मुर्दावाज, पाकिस्तान होश में आओ, देश के गद्दारों को गोली मारो के नारे लगा रहे थे. इस घटना के पाकिस्तान का हाथ बताया. युवा भारत माता की जय, वंदे मातरम का नारा लगाते हुए बढते जा रहे थे. नेताओं ने केंद्र सरकार से मांग की कि पाकिस्तान से सभी राजनयिक, व्यापारिक और सांस्कृतिक संबंध तुरंत खत्म किए जाए. कैंडिल मार्च में रौशन वत्स, राहुल सिंह, शशि वत्स, विराट वत्स, सुमित चौधरी मोहित, मानव, सौरव, पुनीत, अंकित, सूरज, शुभम, निलेश, सुमित, गोलू सहित भाजयुमो, बजरंगदल तथा एबीवीपी के कार्यकर्ता शामिल थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां मुंगेर न्यूज़ (Munger News) , मुंगेर हिंदी समाचार (Munger News in Hindi), ताज़ा मुंगेर समाचार (Latest Munger Samachar), मुंगेर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Munger Politics News), मुंगेर एजुकेशन न्यूज़ (Munger Education News), मुंगेर मौसम न्यूज़ (Munger Weather News) और मुंगेर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version