नगर पंचायत के चौक-चौराहों पर लगेंगे सीसी टीवी कैमरे

नगर पंचायत असरगंज में भीषण गर्मी व जल संकट को देखते हुए राज बनैली स्मृति दुर्गा मंदिर परिसर में मंगलवार को तारापुर विधायक राजीव कुमार सिंह एवं मुख्य पार्षद लूसी कुमारी ने प्याऊ निर्माण का शिलान्यास किया

By ANAND KUMAR | April 29, 2025 7:45 PM
feature

विधायक ने राज बनैली दुर्गा मंदिर परिसर में प्याऊ का किया शिलान्यास असरगंज. नगर पंचायत असरगंज में भीषण गर्मी व जल संकट को देखते हुए राज बनैली स्मृति दुर्गा मंदिर परिसर में मंगलवार को तारापुर विधायक राजीव कुमार सिंह एवं मुख्य पार्षद लूसी कुमारी ने प्याऊ निर्माण का शिलान्यास किया. प्याऊ के निर्माण होने से आमलोगों को पेयजल की सुविधा मिलेगी. मौके पर विधायक ने कहा कि मंदिर परिसर में प्याऊ बन जाने से क्षेत्र के लोगों को पीने का पानी सहज रूप में उपलब्ध होगा. मुख्यमंत्री द्वारा चलाई जा रही मुख्यमंत्री समग्र शहरी विकास योजना के तहत नगर पंचायत का समुचित विकास होगा. अस्पताल में रिक्त पदों पर चिकित्सकों की तैनाती होगी. मुख्य पार्षद ने कहा कि गर्मी को देखते हुए दुर्गा मंदिर में प्रत्येक दिन सैकड़ों की तादाद में श्रद्धालु आते हैं. साथ ही असरगंज के हाट बाजार में आमलोगों की सुविधा के लिए पियाउ का निर्माण कराया जा रहा है. ताकि पानी के लिए लोग इधर-उधर नहीं भटकना पड़े. नगर पंचायत के सभी वार्डों में महिलाओं एवं आमजनों की सुरक्षा हेतु जल्द ही विभिन्न चौक चौराहा पर सीसीटीवी कैमरे का अधिष्ठापन कराया जाएगा. मौके पर कार्यपालक पदाधिकारी सिंधु कमल, स्वच्छता पदाधिकारी कोमल कुमारी, दुर्गा मंदिर समिति के उपाध्यक्ष विनय शंकर सिंह, सचिव उमेश शाह, शंकर सिंह, शिव-पार्वती मंदिर निर्माण समिति के विवेकानंद सिंह, श्रवण कुमार, सोनेलाल साह, जदयू प्रखंड अध्यक्ष कृष्णानंद सिंह, विधायक प्रतिनिधि नर्सिंग प्रसाद सिंह सहित अन्य मौजूद थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां मुंगेर न्यूज़ (Munger News) , मुंगेर हिंदी समाचार (Munger News in Hindi), ताज़ा मुंगेर समाचार (Latest Munger Samachar), मुंगेर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Munger Politics News), मुंगेर एजुकेशन न्यूज़ (Munger Education News), मुंगेर मौसम न्यूज़ (Munger Weather News) और मुंगेर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version