एक ही योजना का नाम बदल कर दो बार कार्य दिखा राशि का बंदरबांट

एक ही योजना का नाम बदल कर दो बार कार्य दिखा राशि का बंदरबांट

By ANAND KUMAR | June 29, 2025 12:33 AM
an image

हवेली खड़गपुर. महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना में अनियमितता का मामला हमेशा सुर्खियों में रहा है. अब एक बार फिर एक ही योजना का नाम बदल कर एक ही स्थान पर कार्य दिखाकर राशि की निकासी कर बंदरबांट कर लिया गया. मामला बैजलपुर पंचायत का है. इस मामले में मनरेगा पीओ ने जांच कर कार्रवाई की बात कही है. बताया जाता है कि एक वर्ष के अंदर एक ही जगह का नाम बदलकर योजनाओं में कार्य दिखाकर राशि की निकासी कर अनियमितता बरती गयी है. बैजलपुर पंचायत का यह मामला वर्ष 2022-23 और 2023-24 में एक ही जगह का नाम बदलकर बिना कार्य कराए राशि की निकासी की गयी है. वर्ष 2022-23 में वर्क कोड 0526005008/IC/20434131 ग्राम प्रसंडो में बसबिट्टा छिलका से बोखरा तक नाला की सफाई एवं खुदाई का कार्य ग्राम पंचायत मद से लगभग 4 लाख 87 हजार की राशि से पूर्ण किया गया. जबकि एक वर्ष बाद इसी स्थल का नाम बदलकर वर्क कोड 0526005/IC/20521985 जिनमें गोपालपुर से टनटन सिंह के खेत तक डांड़ की झड़ाई का कार्य 6 लाख 82 हजार 527 रुपए से किया गया. दिलचस्प बात यह है कि इस कार्य योजना में डांड़ की झड़ाई की स्थिति जस के तस है और डांड़ में बड़े-बड़े घास उगे हुए हैं. इधर संबंध में मनरेगा पीओ सुदीप कुमार ने बताया कि अगर एक ही जगह पर नाम बदलकर काम दो बार कार्य कराकर राशि की निकासी की गयी, तो इसकी जांच की जायेगी.

संबंधित खबर और खबरें

यहां मुंगेर न्यूज़ (Munger News) , मुंगेर हिंदी समाचार (Munger News in Hindi), ताज़ा मुंगेर समाचार (Latest Munger Samachar), मुंगेर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Munger Politics News), मुंगेर एजुकेशन न्यूज़ (Munger Education News), मुंगेर मौसम न्यूज़ (Munger Weather News) और मुंगेर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version