मुंगेर. किलकारी बाल भवन में चल रहे समर कैंप का रविवार को समापन हो गया. जिसे लेकर भव्य रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें बच्चों ने एक से बढ़ कर एक गीत-संगीत, नृत्य पेश पर वहां मौजूद दर्शकों और अभिभावकों का मन मोह लिया. मुख्य अतिथि यातायात डीएसपी प्रभात रंजन ने बच्चों द्वारा पेश कार्यक्रम की भरपूर सराहना करते हुए कहा कि मनोरंजन के साथ पढ़ाई का आदत डालें, जिससे आप पढ़ाई के दौरान बोर नहीं होंगे और जीवन में सफलता हासिल करेंगे. उन्होंने कहा कि किलकारी में जो वातावरण बच्चों के लिए बना है वह काबिल-ए-तारीफ है. किलकारी के प्रमंडलीय समन्वयक पुष्कर मिश्र ने कहा कि 1 से 22 जून तक आयोजित समर कैंप में बच्चों ने जिन जिन कलाओं का प्रशिक्षण प्राप्त किया, उसी की प्रस्तुति बच्चे समापन समारोह पर किया. समन्वयक यशस्विनी निधि ने कहा कि समर कैम्प में प्रतिदिन 650 से अधिक बच्चे यहां विभिन्न कलाओं का प्रशिक्षण प्राप्त किये. बच्चों ने नृत्य, कराटे, बाल नाटक, गायन सहित अन्य आकर्षक प्रस्तुति कर वहां मौजूद लोगों का मन मोह लिया. मौके पर लायंस क्लब के शुभांकर झा, समाजसेवी कौशल किशोर पाठक, जिला स्कूल के प्राचार्य डॉ निशा मौजूद थी.
संबंधित खबर
और खबरें