मुंगेर. स्वास्थ्य विभाग द्वारा आइएमए हॉल में सोमवार को सिविल सर्जन डॉ विनोद कुमार सिन्हा के सेवानिवृत्त पर विदाई समारोह का आयोजन किया गया. जहां उनके साथ प्रभारी सिविल सर्जन डॉ ध्रुव कुमार भी थे. इसके अतिरिक्त मुख्य अतिथि के रूप में अपर निदेशक स्वास्थ्य मुंगेर प्रमंडल देवानंद चौधरी थे. वहीं पूर्व सिविल सर्जन डा. पीएम सहाय, डीपीएम फैजान आलम अशरफी, डा. अरविंद कुमार, डा. के रंजन, डा.रईस, डा.फैजउद्दीन, डा. नेहा, डा. निरंजन सहित सभी प्रखंड चिकित्सा पदाधिकारी व स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी मौजूद थे. संचालन पूर्व उपाधीक्षक डा. रमण कुमार ने किया. उन्होंने कहा कि सरकारी सेवा में सेवानिवृत सभी होते हैं, लेकिन स्वच्छ छवि के साथ सेवानिवृत होना बड़ी उपलब्धि है. सभी चिकित्सकों ने सिविल सर्जन डा. विनोद कुमार सिन्हा के कार्यकाल की सराहना की. प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारियों ने कहा कि सिविल सर्जन के नेतृत्व में स्वास्थ्य विभाग का सभी कार्यक्रम बेहतर तरीके से संचालित हुआ. इनके कुशल नेतृत्व में कई इंडिकेटर पर जिला का प्रदर्शन भी सराहनीय रहा. डॉ अरविंद कुमार सिंह ने सेवानिवृति के पश्चात उनके कुशल गृहस्थ जीवन की कामना करते हुए कहा कि अब उनकी दूसरी पारी अपने परिवार के लिए आरंभ होगी.
संबंधित खबर
और खबरें