– स्वास्थ्य कार्यक्रम के कई इंडिकेटरों में खराब प्रदर्शन पर बिफरे सिविल सर्जन प्रतिनिधि, मुंगेर
प्री-फैब्रिकेटेड अस्पताल में बने कमांड एंड कंट्रोल सेंटर से मंगलवार को सिविल सर्जन डा. रामप्रवेश प्रसाद ने जिले में संचालित स्वास्थ्य कार्यक्रमों की समीक्षा की. ऑनलाइन समीक्षा बैठक में सभी प्रखंडों के चिकित्सा पदाधिकारी, स्वास्थ्य प्रबंधक व अन्य जुड़े थे. इस दौरान जहां जिला व प्रखंड स्तर पर कई अधिकारियों के विलंब से समीक्षा में जुड़ने को लेकर सिविल सर्जन ने कार्रवाई करते हुये स्पष्टीकरण पूछा है.
नियमित टीकाकरण को सुदृढ़ करने का दिया निर्देश
———————————-
बॉक्सबैठक में विलंब से जुड़ने पर कईयों पर गिरी गाज
मुंगेर : सिविल सर्जन ने बताया कि समीक्षा बैठक के दौरान कमांड एंड कंट्रोल सेंटर से जिला स्तर पर विलंब से जुड़ने के कारण जिला लेखा प्रबंधक, जिला इपिडेमियोलाॅजिस्ट आईडीएसपी, जिला सामुदायिक उत्प्रेरक, जिला डाटा सहायक सहित स्वास्थ्य विभाग के सहयोगी संस्था के प्रतिनिधियों से स्पष्टीकरण पूछा गया है. जबकि प्रखंड स्तर पर बैठक में विलंब से जुड़ने को लेकर प्रखंड लेखा प्रबंधक, तारापुर, जमालपुर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के स्वास्थ्य प्रबंधक, असरगंज, जमालपुर, मुंगेर सदर, हवेली खड़गपुर, तारापुर के प्रखंड सामुदायिक उत्प्रेरक, सदर प्रखंड के अनुश्रवण एवं मूल्यांकन सहायक से स्पष्टीकरण पूछा गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है