कासिम बाजार थानाध्यक्ष से सीजेएम ने मांगा शोकॉज

गोबिंद हत्याकांड में कासिम बाजार थाना पुलिस द्वारा मंगलवार को फरारी अभियुक्त पप्पू यादव व गौतम यादव के घर पर इश्तेहार नहीं चिपका कर उसके रिश्तेदारों के घर इश्तेहार चिपकाने के मामले ने तूल पकड़ लिया है.

By BIRENDRA KUMAR SING | May 31, 2025 6:32 PM
an image

अभियुक्त के बदले उसके पिता व जेल में बंद भाई के घर पुलिस ने चिपकाया था इश्तेहार मुंगेर. गोबिंद हत्याकांड में कासिम बाजार थाना पुलिस द्वारा मंगलवार को फरारी अभियुक्त पप्पू यादव व गौतम यादव के घर पर इश्तेहार नहीं चिपका कर उसके रिश्तेदारों के घर इश्तेहार चिपकाने के मामले ने तूल पकड़ लिया है. इसे लेकर मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी अदीति गुप्ता ने कासिम बाजार थानाध्यक्ष रुबीकांत कच्छप को शोकाॅज किया है. इस कारण थानाध्यक्ष की परेशानी काफी बढ़ गयी है. अधिवक्ता रजनीकांत झा ने बताया कि फरार अभियुक्त पप्पू यादव उर्फ राकेश कुमार रंजन व गौतम यादव के विरुद्ध कोर्ट से इश्तेहार निर्गत हुआ था. इश्तेहार के विरुद्ध अभियुक्त के पिता नंदकिशोर यादव ने सीजेएम कोर्ट में आवेदन देकर बताया कि उपरोक्त घर उसका तथा जेल में बंद उसके पुत्र का निजी है. कोर्ट ने 27 मई को कासिम बाजार थानाध्यक्ष को निर्देश दिया था कि इश्तेहार निर्गत अभियुक्त की संपत्ति की जांच सीओ सदर मुंगेर द्वारा करायें व सपंत्ति के ब्यौरा का विवरण प्रतिवेदन कोर्ट को समर्पित करें, लेकिन थानाध्यक्ष कासिम बाजार ने कोर्ट के आदेश का उल्लंघन कर मंगलवार को नंदकिशोर यादव के घर पर ढोल-नगाड़े बजाकर इश्तेहार चस्पा कर दिया था. जिस मामले में अब कोर्ट से शो-कॉज किया गया है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां मुंगेर न्यूज़ (Munger News) , मुंगेर हिंदी समाचार (Munger News in Hindi), ताज़ा मुंगेर समाचार (Latest Munger Samachar), मुंगेर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Munger Politics News), मुंगेर एजुकेशन न्यूज़ (Munger Education News), मुंगेर मौसम न्यूज़ (Munger Weather News) और मुंगेर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version