जमालपुर-भागलपुर के बीच तीसरी रेललाइन बिछाने रास्ता साफ

पूर्व रेलवे मालदा रेल मंडल अंतर्गत साहेबगंज लूपलाइन पर स्थित भागलपुर-जमालपुर रेलवे स्टेशनों के बीच तीसरी रेललाइन बिछाने का रास्ता साफ हो गया

By DHIRAJ KUMAR | June 21, 2025 10:36 PM
an image

जमालपुर.

पूर्व रेलवे मालदा रेल मंडल अंतर्गत साहेबगंज लूपलाइन पर स्थित भागलपुर-जमालपुर रेलवे स्टेशनों के बीच तीसरी रेललाइन बिछाने का रास्ता साफ हो गया है. इसको लेकर रेलवे के सक्षम पदाधिकारी ने 18 जून 2025 को राष्ट्रीय गजट जारी कर दिया है. पूर्व रेलवे कोलकाता के मुख्य प्रशासनिक अधिकारी (निर्माण) पीके शर्मा ने यह गजट जारी किया है. इस असाधारण गजट में रेल मंत्रालय पूर्व रेलवे निर्माण विभाग ने कहा है कि केंद्रीय सरकार रेलवे अमेंडमेंट अधिनियम 2008 की धारा 2 के खंड (37 क) द्वारा प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए इस अधिसूचना के राजपत्र में प्रकाशन की तारीख से भागलपुर जमालपुर तीसरी लाइन परियोजना के भूमि अधिग्रहण के लिए भागलपुर और मुंगेर जिला में लोक प्रयोजन के लिए राष्ट्रीय अवसंरचना उपबंधित करने के लिए बिहार राज्य में विशेष रेल परियोजना के रूप में अधिसूचित करती है.
संबंधित खबर और खबरें

यहां मुंगेर न्यूज़ (Munger News) , मुंगेर हिंदी समाचार (Munger News in Hindi), ताज़ा मुंगेर समाचार (Latest Munger Samachar), मुंगेर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Munger Politics News), मुंगेर एजुकेशन न्यूज़ (Munger Education News), मुंगेर मौसम न्यूज़ (Munger Weather News) और मुंगेर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version