CM Nitish Gift: दो जिलों की चमकी किस्मत! करोड़ों की लागत वाले पुल निर्माण को मिली मंजूरी

CM Nitish Gift: बिहार के मुंगेर जिले में एक पुल निर्माण को मंजूरी मिली है. इस पुल के निर्माण से दो जिलों की किस्मत चमकने वाली है. पुल के निर्माण में करोड़ों रुपए खर्च किए जाएंगे. किसानों को इससे सीधा फायदा मिलने वाला है. सीएम नीतीश ने पुल का किया था ऐलान. पढे़ं पूरी खबर…

By Aniket Kumar | May 6, 2025 8:26 AM
an image

CM Nitish Gift: बिहार विधानसभा चुनाव से पहले प्रदेशवासियों को कई सौगातें मिल रही हैं. इसी क्रम में मुंगेर को नीतीश सरकार ने करोड़ों की लागत से तैयार होने वाले एक पुल की सौगात दी है. इस पुल के तैयार हो जाने के बाद मुंगेर के किसानों को काफी लाभ होगा. साथ ही दियारा क्षेत्र में रहने वाले लोगों को भी सीधा लाभ होने वाला है. सिर्फ मुंगेर ही नहीं, बल्कि लखीसराय जिले को भी इस पुल से काफी लाभ होने वाला है.

लखीसराय के लोगों को भी होगा फायदा

मुंगेर जिला मुख्यालय से 21 किलोमीटर पश्चिम छोर पर बसे मुंगेर की उपजाऊ जमीन पर हजारों किसान खेती पर सीधे निर्भर रहते हैं. साथ ही लखीसराय के वंशीपुर, अमरपुर, ताजपुर, देवघड़ा, भीड़हा गांव के किसान कई तरह की सब्जियां और फसलों का उत्पादन कर जीविकोपार्जन करते हैं. इन सभी लोगों को इस पुल का सीधा फायदा पहुंचने वाला है. 

सीएम ने प्रगति यात्रा के दौरान की थी घोषणा

बीते छह फरवरी को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अपने प्रगति यात्रा के दौरान मुंगेर पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने जिले के कुतलुपुर पंचायत के परोरा टोला से एनएच 80 तक आवागमन को आसान बनाने के उद्देश्य से यहां करोड़ों की लागत से बनने वाले एक ऊपरी पुल को स्वीकृति प्रदान की थी. अब इसके निर्माण को हरी झंडी मिल गई है. हालांकि, इसके निर्माण के लिए सांसद सह केंद्रीय मंत्री राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को पत्र भी लिखा था. पटना की टीम मौके पर पहुंचकर मिट्टी जांच भी की है. पुल के निर्माण से दो जिलों की जनता को लाभ होगा. 

ALSO READ: CM Nitish Gift: बिहार के इस जिले को टूरिज्म हब बनाने की तैयारी, सरकार ने दिए करोड़ों रुपए

संबंधित खबर और खबरें

यहां मुंगेर न्यूज़ (Munger News) , मुंगेर हिंदी समाचार (Munger News in Hindi), ताज़ा मुंगेर समाचार (Latest Munger Samachar), मुंगेर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Munger Politics News), मुंगेर एजुकेशन न्यूज़ (Munger Education News), मुंगेर मौसम न्यूज़ (Munger Weather News) और मुंगेर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version