Ring Road: बिहार के इस जिले में बनने जा रहा है दो-दो रिंग रोड, बजट और रूट भी हो गया तय
Ring Road in Munger: सीएम नीतीश कुमार प्रगति यात्रा के दौरान 5 फरवरी को मुंगेर जिला को कई सौगात देंगे. इसी दिन सीएम जिले में बनाने वाले दो रिंग रोड का शिलान्यास करेंगे.
By Paritosh Shahi | January 30, 2025 5:27 PM
Ring Road in Munger: प्रगति यात्रा के दौरान बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) 5 फरवरी को तारापुर में दो रिंग रोड का शिलान्यास करेंगे. इन रिंग रोड के बनाने से टाउन में लगने वाले जाम से लोगों को निजात मिलेगी साथ ही दूसरे जिलों में जाने वाली गाड़ियों को भी टाउन में आने से रोका जा सकेगा. इसके अलावा जमुई और देवघर जाने वाले बिना मुंगेर के तारापुर में प्रवेश किए ही वहां जा सकेंगे. इससे लोगों का समय और पैसा दोनों बचेगा.
बिहार सरकार की महत्वकांक्षी परियोजना है
मुंगेर में बनाने जा रही रिंग रोड बिहार सरकार की एक महत्वाकांक्षी योजना में शामिल है. इसका उद्देश्य मुंगेर टाउन के ट्रैफिक जाम की समस्या को कम करना और कनेक्टिविटी को बेहतर बनाना है. मुंगेर रिंग रोड के बन जाने से टाउन के अंदर आने वाली गाड़ियों को शहर के बीच से नहीं गुजरना पड़ेगा. इससे लोगों को ट्रैफिक जाम की स्थिति से राहत मिलेगी.
मुंगेर शहर में बनने जा रहे दोनों रिंग रोड को बनाने में लगभग 100 करोड़ रुपये खर्च किया जायेगा. मुंगेर टाउन का पहला रिंग रोड रणगांव-तारापुर-बंशीपुर-धोबई कांवरिया रोड से होकर छत्रहार-धर्मराय के आगे बिहमा मोड़ होते हुए सुल्तानगंज-देवघर को जोड़ेगा. दूसरा रिंग रोड मुंगेर के मधुरा-सतखड़िया से होते हुए खड़गपुर-तारापुर मार्ग को पार कर सुल्तानगंज-देवघर मुख्य पथ पर धौनी गांव के नजदीक जाकर मिलेगा.
शहर के लोगों को क्या-क्या लाभ मिलेगा
मुंगेर टाउन में रिंग रोड के बनने से शहर के भीतर ट्रैफिक का दबाव कम होगा और वाहनों को मुख्य सड़क से बाहर रखा जा सकेगा. इससे यात्रा में समय की बचत होगी. बेहतर कनेक्टिविटी और परिवहन के कारण स्थानीय व्यापारियों और उद्योगों को खूब फायदा होगा. साथ ही, रिंग रोड के किनारे नए व्यवसाय भी स्थापित किये जा सकेंगे. रिंग रोड बन जाने के बाद इस रोड से टाउन से गुजरने वाले भारी ट्रकों और वाहनों को बाहर किया जाएगा इससे दुर्घटनाओं और सड़क एक्सीडेंट में कमी आएगी.
यहां मुंगेर न्यूज़ (Munger News) , मुंगेर हिंदी समाचार (Munger News in Hindi), ताज़ा मुंगेर समाचार (Latest Munger Samachar), मुंगेर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Munger Politics News), मुंगेर एजुकेशन न्यूज़ (Munger Education News), मुंगेर मौसम न्यूज़ (Munger Weather News) और मुंगेर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .