एनसीसी यूनिट का कर्नल ने किया निरीक्षण

एनसीसी यूनिट का कर्नल ने किया निरीक्षण

By RAVIKANT SINGH | July 24, 2025 11:50 PM
an image

मुंगेर. शहर के प्लस-टू उच्च विद्यालय मॉडल स्कूल में एनसीसी युनिट का गुरुवार को नाइन बटालियन एनसीसी मुंगेर के समादेशी पदाधिकारी कर्नल दीपक कुमार ने वार्षिक लेखा निरीक्षण किया. उनके स्कूल पहुंचने पर प्रभारी प्रधानाध्यापक संजय कुमार एवं एएनओ रंधीर कुमार गौतम ने उनका स्वागत किया. उन्होंने विद्यायल के संस्थापक प्रधानाध्यापक वद्री नारायण शर्मा की आदमकद प्रतिमा पर माल्यार्पण किया. साथ ही प्रधानाध्यापक से एनसीसी युनिट के गतिविधियों व उपलब्धियों की जानकारी ली. मौके पर एनसीसी के पदाधिकारी जगजीत सिंह, मदन थापा, स्कूल के शिक्षक डॉ कुमार शरद, अजय शर्मा सहित अन्य मौजूद थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां मुंगेर न्यूज़ (Munger News) , मुंगेर हिंदी समाचार (Munger News in Hindi), ताज़ा मुंगेर समाचार (Latest Munger Samachar), मुंगेर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Munger Politics News), मुंगेर एजुकेशन न्यूज़ (Munger Education News), मुंगेर मौसम न्यूज़ (Munger Weather News) और मुंगेर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version