मुंगेर. बरियारपुर में निर्माणाधीन बादशाही पुल का कार्य पूर्ण कराने के लिए राष्ट्रीय उच्च पथ-80 पर 27 जुलाई तक व्यवसायिक वाहनों का परिचालन प्रतिबंधित रहेगा. इस वाहनों का परिचालन वैकल्पिक मार्ग से कराया जायेगा. जिसे लेकर चार मार्गों का चयन किया गया है. बताया जाता है कि बादशाही पुल का नवनिर्माण कार्य 27 जुलाई तक पूर्ण करना है, जिसको लेकर दो सप्ताह के लिए बड़े व्यवसायिक वाहनों को एनएच पर प्रतिबंधित कर वैकल्पिक मार्ग से परिचालन कराया जायेगा. चार वैकल्पिक मार्ग निर्धारित किया गया है. मुंगेर से श्रीकृष्ण सेतु मार्ग से खगड़िया-नवगछिया-भागलपुर वाहन जायेगी, जबकि जमुई की ओर से आने वाले वाला वाहन गंगटा-खड़गपुर-तारापुर-असरगंज-शाहकुंड-अकबरनगर जायेंगी. इसी तरह तारापुर बाजार-खड़गपुर-गंगटा-जमुई होकर व्यवसायिक वाहन का परिचालन कराया जायेगा, जबकि चेकपोस्ट स्थल घोरघट-बहादुरपुर-लोहची होकर बड़ा व्यवसायिक वाहन चलेगा.
संबंधित खबर
और खबरें