प्रतिनिधि, मुंगेर. सरकार द्वारा जनहित में चलायी जा रही जनकल्याणकारी योजनाएं पूरी तरह से नि:शुल्क है. आप बिचौलिया के झांसे में नहीं फंसे. बिचौलिया और रिश्वत मांगने वालों की शिकायत करें. सीधे मेरे फोन पर जानकारी दे. तत्काल कार्रवाई करते हुए ऐसे लोगों को जेल भेजने का काम किया जायेगा. ये बातें जिलाधिकारी अवनीश कुमार सिंह ने जमालपुर प्रखंड के रामनगर पंचायत के एससी-एसटी टोला आयोजित कार्यक्रम में कहीं. डा. आंबेडकर समग्र सेवा अभियान के तहत जमालपुर प्रखंड के रामनगर पंचायत के अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति टोला में सरकार आपके द्वार सह विशेष विकास शिविर का आयोजन किया गया. उपस्थित ग्रामीणों को जहां उनके लिए राज्य सरकार द्वारा संचालित योजनाओं के बारे में जानकारी दी गयी. वहीं लाभुकों के बीच राशन कार्ड, जन्म प्रमाण पत्र, आयुष्मान कार्ड, ई श्रम कार्ड सहित अन्य दस्तावेजों का वितरण किया गया. डीएम ने कहा कि शिविर लगाने का मुख्य उद्देश्य आप सबों को राज्य सरकार द्वारा संचालित योजनाओं का लाभ घर बैठे उपलब्ध कराना है. आप सभी इस शिविर में अपनी उपस्थिति अवश्य दर्ज कराएं और जो भी समस्याएं अथवा योजना से संबंधित किसी भी प्रकार की जानकारी लेनी हो या अपना राशन कार्ड, आधार कार्ड, जन्म-मृत्यु प्रमाण पत्र, आयुष्मान कार्ड सहित अन्य दस्तावेज बनाना हो तो आप इसी शिविर में आसानी से बनवा सकते हैं. उन्होंने कहा कि पंचायत के मुखिया द्वारा भी आप सभी को इन योजनाओं की जानकारी दी जाती है. यदि आप राज्य सरकार की योजनाओं को और गहनता से जानना चाहते हैं तो अपने स्मार्ट मोबाइल में संबंधित योजना की जानकारी भी ऑनलाइन प्राप्त कर सकते हैं. मौके पर उप विकास आयुक्त अजित कुमार सिंह, बीडीओ, मुखिया व अन्य मौजूद थे.
संबंधित खबर
और खबरें