आवास सर्वे में भ्रष्टाचार की मिल रही शिकायत, पकड़े जाने पर होगी कार्रवाई

एसडीओ राकेश रंजन कुमार ने मंगलवार को अनुमंडल कार्यालय में विभिन्न विभागों के अधिकारियों एवं अभियंताओं के साथ बैठक की.

By MD. TAZIM | June 10, 2025 11:42 PM
an image

तारापुर. जनकल्याणकारी योजनाओं की शत-प्रतिशत उपलब्धि एवं योजनाओं में अबतक कार्यों की क्या प्रगति है, इसकी समीक्षा को लेकर एसडीओ राकेश रंजन कुमार ने मंगलवार को अनुमंडल कार्यालय में विभिन्न विभागों के अधिकारियों एवं अभियंताओं के साथ बैठक की. समीक्षा के क्रम में मुख्य रूप से दो विभाग आवास एवं पीएचईडी के कार्यों में समस्या देखी गई. एसडीओ ने कहा कि पीएचईडी विभाग में जलापूर्ति को लेकर शिकायतें मिल रही है. जबकि नल-जल आपूर्ति में स्थानीय लोगों द्वारा मोटर का उपयोग किया जा रहा है. साथ ही आवास सर्वे के कार्य में भ्रष्टाचार की शिकायत बहुत ज्यादा मिल रही है. इस मामले में उन्होंने कड़ी हिदायत दी कि पकड़े जाने पर उनके विरुद्ध विभागीय कार्रवाई की जायेगी. बताया गया कि प्रधानमंत्री आवास योजना के दूसरे किस्त का भुगतान किया जा रहा है. पूर्व में बने आवास में लगभग भुगतान किया जा चुका है. वहीं अनुमंडल के तीनों अंचल का परफॉर्मेंस राज्य स्तरीय रैंकिंग में अच्छा है. यह हिदायत दिया गया कि प्राइवेट स्तर पर किसी कर्मी का सहयोग अगर अंचल में लिया जाता है तो उन पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

संबंधित खबर और खबरें

यहां मुंगेर न्यूज़ (Munger News) , मुंगेर हिंदी समाचार (Munger News in Hindi), ताज़ा मुंगेर समाचार (Latest Munger Samachar), मुंगेर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Munger Politics News), मुंगेर एजुकेशन न्यूज़ (Munger Education News), मुंगेर मौसम न्यूज़ (Munger Weather News) और मुंगेर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version