मुंगेर के 14 केंद्रों पर सिपाही भर्ती परीक्षा कल, 4,915 अभ्यार्थी होंगे शामिल

जिलाधिकारी ने परीक्षा को लेकर की ब्रीफिंग बैठक, कदाचारमुक्त परीक्षा संचालन के दिये निर्देश

By AMIT JHA | July 14, 2025 10:39 PM
an image

मुंगेर.

केंद्रीय चयन पर्षद (सिपाही भर्ती) अंतर्गत बिहार पुलिस सिपाही संवर्ग की सिपाही भर्ती की लिखित परीक्षा 16 जुलाई को होगी. निष्पक्ष व कदाचारमुक्त संचालन को लेकर सोमवार को जिलाधिकारी अरविन्द कुमार वर्मा ने पदाधिकारियों, दंडाधिकारियों एवं केंद्राधीक्षकों के साथ ब्रीफिंग बैठक की. जहां परीक्षा को निष्पक्ष व कदाचारमुक्त माहौल में शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने के निर्देश दिये. बैठक में पुलिस अधीक्षक सैयद इमरान मसूद, सदर अनुमंडल पदाधिकारी कुमार अभिषेक, सदर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अभिषेक आनंद, जिला शिक्षा पदाधिकारी कुणाल कुमार मुख्य रूप से मौजूद थे. जिलाधिकारी ने कहा कि सभी अलर्ट मोड में रहकर परीक्षा को निष्पक्ष व कदाचारमुक्त माहौल में संपन्न कराना सुनिश्चित करेंगे. परीक्षा जिला मुख्यालय एवं जमालपुर के कुल 14 परीक्षा केंद्रों में आयोजित होगी. जिसमें कुल 4,915 परीक्षार्थी भाग लेंगे. परीक्षा एक पाली में होगी. जो मध्याह्न 12 बजे से अपराह्न 2 बजे तक होगी. परीक्षा के दिन चिन्हित सभी परीक्षा केंद्रों पर पदाधिकारी, दंडाधिकारी व पुलिस बल निर्धारित समय से एक घंटे पूर्व उपस्थित रहेंगे और परीक्षा केंद्र में प्रवेश करने वाले सभी परीक्षार्थियों का गंभीरता पूर्वक गहन जांच कर ही उन्हें प्रवेश देंगे.

सुबह 9.30 से 10.30 तक ही मिलेगा प्रवेश

जिलाधिकारी ने कहा कि परीक्षार्थियों का प्रवेश प्रातः 9.30 से 10.30 के होगा. उसके पश्चात किसी भी परीक्षार्थी को केंद्र में प्रवेश नहीं दिया जाएगा. समय का हर हाल में अनुपालन करेंगे तथा परीक्षा केंद्र में प्रवेश के बाद परीक्षार्थियों की गहनता से जांच परीक्षा भवन में भी आवश्यक रूप से करेंगे. महिला अभ्यर्थियों के लिए महिला पुलिस बल भी गहनता से जांच करेंगे. केंद्र पर किसी भी प्रकार के इलेक्ट्राॅनिक डिवाइस का प्रवेश निषेध होगा. इसके अलावे केंद्र पर तैनात केंद्राधीक्षक के अलावे किसी भी पदाधिकारी, दंडाधिकारी, पुलिस बल, जैमर व सीसीटीवी संस्थापन करने वाले तथा बायोमेट्रिक उपस्थिति बनाने वाले किसी भी कर्मी के पास मोबाइल फोन नहीं रहेगा. केवल केंद्राधीक्षक को की-पैड मोबाइल रखने की अनुमति होगी. परीक्षा के दौरान किसी भी अधिकारी द्वारा मोबाइल उपयोग करते पाया गया अथवा किसी भी परीक्षा केंद्र से प्रश्न पत्र लीक होने की सूचना प्राप्त हुई तो संबंधित केंद्र के सभी पदाधिकारी, दंडाधिकारी, केंद्राधीक्षक पर कठोर दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी. परीक्षा को लेकर प्रतिनियुक्त सभी पदाधिकारियों, दंडाधिकारी को निर्देश दिया कि प्रवेश के दौरान परीक्षार्थी की पहचान की भी अवश्य जांच करेंगे, ताकि कोई भी अन्य परीक्षार्थी परीक्षा में प्रवेश न कर सके.

इन केंद्रों पर होगी परीक्षा

परीक्षा केंद्र परीक्षार्थियों की संख्या

टाउन हाई स्कूल, मुंगेर 323

बैजनाथ राजकीय बालिका विद्यालय, मुंगेर 280

बीआर बालिका उच्च विद्यालय, माधोपुर 313

उच्च विद्यालय, मकसुसपुर, मुंगेर 259

एनसीघोष बालिका उच्च विद्यालय, जमालपुर 560

जेआरएस कॉलेज, जमालपुर 494

चंद्रशेखर सिंह बालिकाउच्च विद्यालय, वासुदेवपुर 261

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां मुंगेर न्यूज़ (Munger News) , मुंगेर हिंदी समाचार (Munger News in Hindi), ताज़ा मुंगेर समाचार (Latest Munger Samachar), मुंगेर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Munger Politics News), मुंगेर एजुकेशन न्यूज़ (Munger Education News), मुंगेर मौसम न्यूज़ (Munger Weather News) और मुंगेर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version