शॉर्ट सर्किट से परेशान उपभोक्ताओं ने मुंगेर-सीताकुंड मार्ग को किया जाम

शॉर्ट सर्किट से परेशान उपभोक्ताओं ने मुंगेर-सीताकुंड मार्ग को किया जाम

By BIRENDRA KUMAR SING | July 28, 2025 7:26 PM
an image

प्रतिनिधि, मुंगेर शॉर्ट सर्किट से परेशान उपभोक्ताओं का गुस्सा सोमवार को बिजली विभाग के खिलाफ सड़क पर दिखा. चकसिम के ग्रामीणों ने सदर प्रखंड कार्यालय मोड़ के पास मुंगेर-सीताकुंड मुख्य मार्ग को बांस का अवरोधक लगाकर जाम कर दिया. टायर जलाकर अपना विरोध दर्ज कराया. उपभोक्ताओं ने विद्युत विभाग के अधिकारियों को चेतावनी दी कि जर्जर तार को बदल कर शॉट सर्किट की समस्या से निजात दिलाने का काम करें, नहीं हो उग्र आंदोलन किया जायेगा. जाम कर रहे ग्रामीण काफी आक्रोशित थे. ग्रामीणों का कहना था कि चकासीम गांव में जर्जर विद्युत तार रहने के कारण हमेशा ट्रांसफर्मर के पास अथवा किसी न किसी पोल पर शार्ट सर्किट से आग लग रही है. कभी भी यह समस्या गांव वालों के लिए कोई अप्रिय घटना का कारण बन सकता है. जान-माल की क्षति हो सकती है. बिजली विभाग को इसकी सूचना दी जाती है. लेकिन कोई रिस्पांस नहीं मिलता है. बिजली बिस्त्री तक भेजना मुनासिब नहीं समझते है. रविवार की रात और सोमवार की अहले सुबह भी यह समस्या उत्पन्न हुई. विद्युत विभाग को सूचना भी दिया गया. लेकिन बिजली विभाग ने संज्ञान नहीं लिया. जिसके कारण मजबूर होकर हमलोगों को सड़क जाम करना पड़ा. जाम लगभग एक घंटे तक रही. जिसके कारण वाहनों का आवागमन पूरी तरह से अवरूद्ध रहा और रास्ता बदल कर वाहनों का परिचालन हुआ. मुफस्सिल थानाध्यक्ष विपिन कुमार सिंह ने बताया कि विद्युत विभाग के खिलाफ लोगों ने सड़क जाम व टॉयर जलाया था. पुलिस के समझाने पर ग्रामीणों ने खुद ही जाम को खत्म कर दिया और सड़क पर से टॉयर हटा दिया. जिसके बाद आवागमन शुरू हो गयी.

संबंधित खबर और खबरें

यहां मुंगेर न्यूज़ (Munger News) , मुंगेर हिंदी समाचार (Munger News in Hindi), ताज़ा मुंगेर समाचार (Latest Munger Samachar), मुंगेर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Munger Politics News), मुंगेर एजुकेशन न्यूज़ (Munger Education News), मुंगेर मौसम न्यूज़ (Munger Weather News) और मुंगेर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version