पुराने वाद का निरंतर करें सुनवाई, एक माह के अंदर करें निष्पादन : प्रमंडलीय आयुक्त

प्रमंडलीय आयुक्त अवनीश कुमार सिंह ने शुक्रवार को अपने कार्यालय कक्ष में प्रमंडल के सभी अपर समाहर्ता, जिला नीलाम पत्र शाखा के नोडल पदाधिकारियों के साथ समीक्षात्मक बैठक की.

By BIRENDRA KUMAR SING | July 11, 2025 7:13 PM
an image

मुंगेर. प्रमंडलीय आयुक्त अवनीश कुमार सिंह ने शुक्रवार को अपने कार्यालय कक्ष में प्रमंडल के सभी अपर समाहर्ता, जिला नीलाम पत्र शाखा के नोडल पदाधिकारियों के साथ समीक्षात्मक बैठक की. उन्होंने मुंगेर प्रमंडल के अधीन आने वाले छह जिलों में नीलाम-पत्र वाद का निष्पादन से संबंधित वसूल की गयी राशि व अपने अधीनस्थ पदाधिकारियों के राजस्व न्यायालय में वाद की अद्यतन स्थिति की समीक्षा की और आवश्यक निर्देश दिये. प्रमंडलीय आयुक्त ने मुंगेर, जमुई, लखीसराय, शेखपुरा, बेगूसराय और खगड़िया के नोडल पदाधिकारी को निर्देश दिया कि अपने-अपने जिलों में नीलाम-पत्र वाद के प्रभावी निष्पादन को ध्यान में रखते हुए सबसे पुराने वाद का निरंतर रूप से सुनवाई कर एक माह के अंदर निष्पादन करना सुनिश्चित करें. मुंगेर, लखीसराय, जमुई जिला अन्तर्गत जून माह में नीलाम-पत्र वाद के सुनवाई के क्रम में जारी बाॅडी वारंट के निष्पादन की संख्या तथा लखीसराय जिले में नीलाम-पत्र वाद से संबंधित वसूल की गयी राशि कम होने पर आयुक्त ने खेद प्रकट किया. आयुक्त ने बेगूसराय, लखीसराय, शेखपुरा व जमुई के एसडीओ तथा कार्यपालक पदाधिकारी खगड़िया के राजस्व न्यायालय में निष्पादित वादों की संख्या कम रहने पर असंतोष व्यक्त किया. उन्होंने सभी पदाधिकारियों को सप्ताह में कम से कम तीन दिन न्यायालय कार्य अवश्य रूप से करने का निर्देश दिया. मुंगेर, बेगूसराय, लखीसराय जिला अन्तर्गत विभिन्न नीलाम-पत्र पदाधिकारी के न्यायालय में जून माह में निष्पादित नीलाम-पत्र वादों की संख्या तथा उससे संबंधित वसूल की गई राशि अपेक्षाकृत कम रहने पर अपर समाहर्ता, बेगूसराय, लखीसराय को निर्देश दिया कि संबंधित पदाधिकारियों के न्यायालय में लंबित नीलाम-पत्र वादों का अनुश्रवण कर निष्पादित वादों की संख्या में वृद्धि के लिए अपने स्तर से निर्देशित करें. उन्होंने निर्देश दिया कि लक्ष्य निर्धारित कर एक माह में औसतन उनके राजस्व न्यायालय में जितने नये वाद दायर हो रहे हैं, उससे दुगने पुराने वाद निष्पादित करें.

संबंधित खबर और खबरें

यहां मुंगेर न्यूज़ (Munger News) , मुंगेर हिंदी समाचार (Munger News in Hindi), ताज़ा मुंगेर समाचार (Latest Munger Samachar), मुंगेर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Munger Politics News), मुंगेर एजुकेशन न्यूज़ (Munger Education News), मुंगेर मौसम न्यूज़ (Munger Weather News) और मुंगेर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version