प्रो. भवेशचंद्र पांडेय ने जेआरएस कॉलेज में दिया योगदान
कॉलेज परिवार में आने से अकादमिक गतिविधि और बेहतर होगी.
By AMIT JHA | July 1, 2025 6:58 PM
मुंगेर . एमयू के पूर्व डीएसडब्लूय सह अंग्रेजी पीजी विभाग विभागाध्यक्ष प्रो. भवेशचंद्र पांडेय ने मंगलवार को अपने स्थानांतरण के बाद जेआरएस कॉलेज, जमालपुर में योगदान दिया. जिनका स्थानांतरण बीते दिनों बीआरएम कॉलेज, मुंगेर से जेआरएस कॉलेज, जमालपुर किया गया था. योगदान देने के बाद कॉलेज के शिक्षक व कर्मियों ने उनका स्वागत किया. कॉलेज के प्राचार्य प्रो. देवराज सुमन ने माला और बुके देकर उनका स्वागत किया. साथ ही कहा कि प्रो. भवेशचंद्र पांडेय एक योग्य, कुशल और अनुभवी शिक्षक हैं. जिनके कॉलेज परिवार में आने से अकादमिक गतिविधि और बेहतर होगी. मौके पर कॉलेज संघ के अध्यक्ष डॉ. शिव कुमार मंडल, डॉ. जयंत कुमार, प्रो. कलाल बाखला, डॉ राजेश कुमार सिंह, डॉ. पूजा कुमारी मुख्य रूप से मौजुद थे.
——————————————————————–
4 जुलाई से डीजे कॉलेज में स्नातक सेमेस्टर-2 की होगी आंतरिक परीक्षा
मुंगेर . आरडी एंड डीजे कॉलेज में सत्र 2024-28 स्नातक सेमेस्टर-2 के नियमित व बैकलॉग विद्यार्थियों की आंतरिक परीक्षा 4 जुलाई से ली जायेगी. जिसके लिये कॉलेज ने सूचना जारी कर दी है. कॉलेज के परीक्षा नियंत्रक डा. सूरज कोनार ने बताया कि स्नातक सेमेस्टर-2 की आंतरिक परीक्षा 4 एवं 5 जून को दो पालियों में ली जायेगी. जिसमें प्रथम पाली की परीक्षा पूर्वाह्न 11 बजे से अपराह्न 1 बजे तक होगी. जबकि दूसरी पाली की परीक्षा अपराह्न 1.30 बजे से 3.30 बजे तक होगी. वहीं परीक्षा से संबंधित सभी सूचना कॉलेज के नोटिस बोर्ड पर लगा दी गयी है.
पीजी सेमेस्टर-2 परीक्षा फॉर्म भरने की अंतिम तिथि आज
मुंगेर . एमयू ने अपने सत्र 2024-26 पीजी सेमेस्टर-2 के लिये नियमित व सत्र 2023-25 व सत्र 2022-24 बैकलॉग के विद्यार्थियों को परीक्षा फॉर्म भरने के लिये 2 जुलाई तक का समय दिया है. जिसकी अंतिम तिथि बुधवार को समाप्त हो जायेगी. परीक्षा नियंत्रक प्रो. अमर कुमार ने बताया कि उक्त सत्र के नियमित व बैकलॉग विद्यार्थियों को बुधवार तक 500 रुपये विलंब शुल्क के साथ परीक्षा फॉर्म भर सकते हैं. जिसमें विद्यार्थियों को 500 रुपये परीक्षा फॉर्म शुल्क तथा 500 रुपये विलंब शुल्क कुल 1 हजार रुपये का शुल्क जमा कर परीक्षा फॉर्म भर सकते हैं. वहीं परीक्षा फॉर्म भरने के पूर्व विद्यार्थियों को अपने संबंधित पीजी सेंटर व पीजी विभाग में दस्तावेज सत्यापित कराना अनिवार्य होगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
यहां मुंगेर न्यूज़ (Munger News) , मुंगेर हिंदी समाचार (Munger News in Hindi), ताज़ा मुंगेर समाचार (Latest Munger Samachar), मुंगेर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Munger Politics News), मुंगेर एजुकेशन न्यूज़ (Munger Education News), मुंगेर मौसम न्यूज़ (Munger Weather News) और मुंगेर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .