छात्रा से घिनौनी हरकत पर परिजनों ने किया हंगामा, पिछले दरवाजे से भागा प्राचार्य

कासिम बाजार थाना क्षेत्र के अरगड़ा रोड बेटवन बाजार में संचालित एक निजी शिक्षण संस्थान के प्राचार्य द्वारा एक छात्रा के साथ गलत हरकत की गयी.

By BIRENDRA KUMAR SING | June 22, 2025 8:02 PM
an image

डायल-112 की टीम ने निजी विद्यालय पहुंच कर मामला कराया शांत

पीड़ित छात्रा की मां ने बताया कि उसकी बेटी इस विद्यालय की कक्षा सात की छात्रा है. विद्यालय के प्राचार्य गलत प्रवृति के हैं. प्राचार्य अच्छे अंक से पास कराने के लिए उसके साथ घिनौनी हरकत करते थे. इसके अलावे भी कई गंभीर आरोप छात्रा की मां ने प्राचार्य पर लगाया, जब इसकी जानकारी परिजनों को हुई तो परिजन व मुहल्ले वाले रविवार को विद्यालय पहुंच गये, क्योंकि प्राचार्य विद्यालय में ही रहता है. जहां पर बच्ची के परिजनों ने जमकर हंगामा किया. हंगामा होने पर पड़ोस के लोग एकत्रित हुए और प्राचार्य की हरकत सुन कर आक्रोशित हो गए और विद्यालय खुलवाने का प्रयास करने लगे, लेकिन स्कूल के ऊपरी तल पर रह रहे प्राचार्य के परिजनों ने दरवाजा नहीं खोला. करीब दो घंटे के बाद डायल 112 की पुलिस पहुंची, लेकिन तब तक प्राचार्य पिछले दरवाजा से फरार हो चुका था. कासिम बाजार थानाध्यक्ष रूबीकांत कच्छप ने बताया कि परिजन शिकायत दर्ज कराने आए थे, लेकिन बाद में परिजन लिखित शिकायत दर्ज कराने एससी/एसटी थाना चले गए.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां मुंगेर न्यूज़ (Munger News) , मुंगेर हिंदी समाचार (Munger News in Hindi), ताज़ा मुंगेर समाचार (Latest Munger Samachar), मुंगेर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Munger Politics News), मुंगेर एजुकेशन न्यूज़ (Munger Education News), मुंगेर मौसम न्यूज़ (Munger Weather News) और मुंगेर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version