Crime: RJD नेता के पिता की मुंगेर में हत्या, अपराधियों ने सोते समय मारी चाकू
Crime: बिहार के मुंगेर में अपराधियों ने राष्ट्रीय जनता दल के नेता के पिता की हत्या कर दी. घटना के पीछे भूमि विवाद की आशंका जताई जा रही है.
By Paritosh Shahi | December 2, 2024 5:43 PM
Crime: बिहार के मुंगेर जिला के हरपुर थाना क्षेत्र में अपराधियों ने आरजेडी के पंचायत अध्यक्ष कुंदन कुमार के पिता की बेरहमी से हत्या कर दी और फरार हो गए. घटना के पीछे भूमि विवाद की आशंका जताई जा रही है. पुलिस के मुताबिक, हरपुर थाना के बेल बिहमा गांव निवासी श्याम सुंदर यादव (65) रविवार की रात खाना खाकर घर के समीप बगीचे में सोए थे. इसी दौरान अज्ञात अपराधियों ने उनके सिर पर चाकू से वार कर दिया, जिससे घटनास्थल पर ही उनकी मौत हो गई.
पुलिस ने क्या बताया
पुलिस ने बताया कि सोमवार सुबह जब घर के सदस्य उन्हें जगाने के लिए पहुंचे तो श्याम सुंदर यादव का शव पड़ा हुआ था. परिजनों ने तत्काल इसकी सूचना पुलिस को दी. इस घटना के बाद गांव में मातम पसरा हुआ है. मृतक किसान थे और अपने घर के बाहर ही रोजाना की तरह कंबल ओढ़कर बगीचे में सोए हुए थे. सूचना पाकर पुलिस घटनास्थल पर पहुंच गई.
जांच जारी
तारापुर के पुलिस निरीक्षक विवेक राज ने बताया कि डॉग स्क्वायड और एफएसएल की टीम ने मौके पर पहुंचकर साक्ष्य जुटाए हैं. हत्या के कारणों को लेकर जांच की जा रही है. उन्होंने कहा कि हत्या के कारणों का फिलहाल पता नहीं चल रहा है. लेकिन, प्रथम दृष्टया भूमि विवाद के कारण हत्या की बात कही जा रही है. मृतक का बड़ा बेटा राजद का पंचायत अध्यक्ष है. मृतक के परिवार से गांव के कुछ लोगों का जमीन विवाद चल रहा है.
यहां मुंगेर न्यूज़ (Munger News) , मुंगेर हिंदी समाचार (Munger News in Hindi), ताज़ा मुंगेर समाचार (Latest Munger Samachar), मुंगेर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Munger Politics News), मुंगेर एजुकेशन न्यूज़ (Munger Education News), मुंगेर मौसम न्यूज़ (Munger Weather News) और मुंगेर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .