डाटा इंट्री ऑपरेटर का धरना सातवें दिन जारी

डाटा इंट्री ऑपरेटर का धरना सातवें दिन जारी

By BIRENDRA KUMAR SING | July 23, 2025 6:26 PM
an image

मुंगेर. बिहार राज्य डाटा इंट्री ऑपरेटर-कंप्यूटर ऑपरेटर संघ ( गोपगुट) के आह्वान पर बेल्ट्रॉन के हड़ताली डाटा इंट्री ऑपरेटर ने सातवें दिन बुधवार को बबुआ घाट पर प्रदर्शन किया और धरना पर बैठ गये. उसका नेतृत्व संघ के जिलाध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार ने किया. उन्होंने दावा किया कि मुंगेर में अपनी 11 सूत्री मांगों के समर्थन में जिला मुख्यालयों सहित सभी प्रखंडों, पंचायतों में हड़ताल शत-प्रतिशत सफल है. जब तक हमारी मांग सभी का सेवा का समायोजन, वेतन पुनरीक्षण लाभ, सेवा निवृति उपरांत ग्रेच्युटी लाभ, सेवा अवधि में मृत्यु उपरांत अनुकंपा लाभ आदि सरकार पूरी नहीं करती है, तब तक हमारा आंदोलन जारी रहेंगा. महासंघ गोपगुट के मुख्य संरक्षक सतीश प्रसाद सतीश, जिलाध्यक्ष हेमंत कुमार सिंह, जिला सचिव रंजन कुमार ने इनके 11 सूत्री मांगों का समर्थन करते हुए हड़ताल को जायज ठहराया. जिला सचिव राहुल कुमार, संजय कुमार, प्रभात कुमार, दिलीप कुमार, जितेंद्र कुमार, विक्रम, शुभम आदि ने मांगे पूरी होने तक हड़ताल जारी रखने का आह्वान किया.

संबंधित खबर और खबरें

यहां मुंगेर न्यूज़ (Munger News) , मुंगेर हिंदी समाचार (Munger News in Hindi), ताज़ा मुंगेर समाचार (Latest Munger Samachar), मुंगेर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Munger Politics News), मुंगेर एजुकेशन न्यूज़ (Munger Education News), मुंगेर मौसम न्यूज़ (Munger Weather News) और मुंगेर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version