जमालपुर. डीएवी पब्लिक स्कूल जमालपुर द्वारा 2 और 3 अगस्त को डीएवी नेशनल स्पोर्ट्स मीट क्लस्टर 4 का आयोजन जेएसए ग्राउंड जमालपुर में किया जाएगा. उक्त जानकारी विद्यालय की प्राचार्य लक्ष्मी रथ ने बुधवार को आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में दी. उन्होंने बताया कि इस आयोजन में डीएवी विद्यालय के बेगूसराय, भागलपुर एवं पूर्णिया प्रक्षेत्र के विभिन्न विद्यालयों के कक्षा 6 से 12 तक के छात्र-छात्राएं भाग लेंगे. खेल प्रतिस्पर्धा में एथलेटिक्स और ट्रैक एंड फील्ड के खेल शामिल होंगे. जूनियर तथा सीनियर वर्ग के लिए अलग-अलग स्पर्धाओं का आयोजन किया जाएगा. प्रतियोगिता अंडर 14 अंडर 17 और अंडर-19 के अंतर्गत आयोजित की जाएगी. प्राचार्य ने यह भी बताया कि उद्घाटन समारोह 2 अगस्त को प्रातः 9:00 बजे जेएसए ग्राउंड जमालपुर में संपन्न होगा. जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में जमालपुर रेल कारखाना के मुख्य कारखाना प्रबंधक विनय प्रसाद बरनवाल रहेंगे. वही समापन समारोह 3 अगस्त को अपराह्न 3:00 बजे आयोजित होगा. जिसमें डीएवी विद्यालय बेगूसराय, भागलपुर और पूर्णिया प्रक्षेत्र के सहायक क्षेत्रीय अधिकारी विजेताओं को पुरस्कार प्रदान करेंगे. विद्यालय प्रबंधन, शिक्षक, अभिभावक एवं छात्र परिषद द्वारा इस आयोजन की तैयारियां लगभग पूरी कर ली गयी है.
संबंधित खबर
और खबरें