सरकारी बस स्टैंड स्थित शौचालय की टंकी से मिला अधेड़ का शव

शहर के एक नंबर ट्रैफिक सरकारी बस स्टैंड स्थित शौचालय की टंकी से मंगलवार को पुलिस ने एक अधेड़ का शव बरामद किया है.

By BIRENDRA KUMAR SING | June 3, 2025 8:02 PM
an image

मुंगेर. शहर के एक नंबर ट्रैफिक सरकारी बस स्टैंड स्थित शौचालय की टंकी से मंगलवार को पुलिस ने एक अधेड़ का शव बरामद किया है. जिसके शरीर पर कई जगह खरोच था. हालांकि, शव की पहचान अब तक नहीं हो पायी है. पुलिस ने पोस्टमार्टम उपरांत शव को 72 घंटे के लिए सुरक्षित रखवा दिया है. बताया जाता है कि मंगलवार की सुबह होते ही शौचालय में आवागमन शुरू हो गया था. सुबह करीब 9 बजे शौचालय में काम करने वाला किसी काम से शौचालय टंकी की तरफ गया, तो देखा टंकी में एक शव पड़ा हुआ है. जिसकी सूचना पर कोतवाली थाना पुलिस वहां पहुंची और शव को टंकी से बाहर निकलवाया. पुलिस ने शव की पहचान को लेकर काफी प्रयास किया, लेकिन शव की पहचान नहीं हो सकी. शव को देखने से लगता है कि उसकी उम्र 45 से 50 वर्ष होगी. ब्लू रंग का शर्ट उसने पहन रखा था. जबकि नीचे लुंगी थी. कान पर जनेऊ चढ़ा हुआ था. पुलिस ने पहचान नहीं होने पर शव का सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम कराया और शव को सुरक्षित 72 घंटा के लिए पोस्टमार्टम हाउस में सुरक्षित रखवा दिया. कोतवाली थानाध्यक्ष राजेश तिवारी ने बताया कि शौचालय की टंकी से एक अधेड़ का शव बरामद किया गया. कान पर जनेऊ और शरीर पर खरोंच के निशान देख कर प्रथम दृष्टया शौचालय की टंकी में गिरने से मौत प्रतीत होता है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने पर सही कारणों का पता चल पायेगा. शव की पहचान अब तक नहीं हो पायी है. पहचान का प्रयास किया जा रहा हैै. शौचालय संचालक को क्षतिग्रस्त टंकी को दुरुस्त कराने का निर्देश दिया गया है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां मुंगेर न्यूज़ (Munger News) , मुंगेर हिंदी समाचार (Munger News in Hindi), ताज़ा मुंगेर समाचार (Latest Munger Samachar), मुंगेर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Munger Politics News), मुंगेर एजुकेशन न्यूज़ (Munger Education News), मुंगेर मौसम न्यूज़ (Munger Weather News) और मुंगेर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version