विश्व की बड़ी पार्टी भाजपा जनसंघ के संस्थापक डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी की देन

भाजपा कार्यालय में सोमवार को भाजपा नगर पश्चिमी मंडल के तत्वावधान में जनसंघ के संस्थापक डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी की 72वीं पुण्यतिथि मनायी गयी.

By AMIT JHA | June 23, 2025 10:18 PM
feature

जमालपुर. भाजपा कार्यालय में सोमवार को भाजपा नगर पश्चिमी मंडल के तत्वावधान में जनसंघ के संस्थापक डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी की 72वीं पुण्यतिथि मनायी गयी. अध्यक्षता शंकर कुमार सिंह ने की. जबकि मुख्य अतिथि के रूप में नगर पूर्वी मंडल अध्यक्ष वीरेंद्र कुमार भुट्टो और विशिष्ट अतिथि मनीष कुमार सिंह तथा विनय कुमार चौरसिया मौजूद थे. शंकर कुमार सिंह ने कहा कि डॉ मुखर्जी भारत के एक प्रमुख शिक्षाविद, विचारक और राष्ट्रवादी नेता थे. वह जनसंघ के संस्थापक थे जो अभी विश्व की सबसे बड़ी राजनीतिक पार्टी भारतीय जनता पार्टी के रूप में जाना जाता है. पूर्वी मंडल अध्यक्ष ने कहा कि उनका जन्म 6 जुलाई 1901 और मृत्यु 23 जून 1953 को हुई थी. विशिष्ट अतिथियों ने कहा कि 21 अक्टूबर 9151 को उन्होंने दिल्ली में भारतीय जनसंघ की स्थापना की और इसके पहले अध्यक्ष बने. डॉ मुखर्जी के साथ जनसंघ के संस्थापक के रूप में प्रो. बलराम माघोल और दीनदयाल उपाध्याय का नाम भी शामिल है. मौके पर अनिल कुमार चौधरी, उत्तम कुमार सिंह, अमन कुमार गुप्ता, राहुल खेतान, मृणाल प्रियदर्शन, विनोद राम, धर्मपाल चौधरी उपस्थित थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां मुंगेर न्यूज़ (Munger News) , मुंगेर हिंदी समाचार (Munger News in Hindi), ताज़ा मुंगेर समाचार (Latest Munger Samachar), मुंगेर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Munger Politics News), मुंगेर एजुकेशन न्यूज़ (Munger Education News), मुंगेर मौसम न्यूज़ (Munger Weather News) और मुंगेर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version