संवाद कार्यक्रम में अस्पताल व कटावरोधी बांध बनाने की उठी मांग

प्रखंड के शिवकुंड कुर्मी टोला में बुधवार को महिला विकास स्वावलंबी सहकारी समिति लिमिटेड द्वारा जीविका महिला ग्राम संगठन के महिलाओं के साथ संवाद किया गया.

By MD. TAZIM | May 7, 2025 11:41 PM
an image

धरहरा. प्रखंड के शिवकुंड कुर्मी टोला में बुधवार को महिला विकास स्वावलंबी सहकारी समिति लिमिटेड द्वारा जीविका महिला ग्राम संगठन के महिलाओं के साथ संवाद किया गया. मौके पर बीपीएम जय श्री ने कहा कि सरकार संवाद के माध्यम से महिलाओं के उत्थान ही नहीं बल्कि नीति निर्माण में जनता की सच्ची भागीदारी को साकार करने का प्रयास है. संवाद कार्यक्रम से स्पष्ट है कि महिलाएं अब राज्य के विकास में अपनी भूमिका निभायेगी. उनके द्वारा दिये जा रहे सुझावों को नीतियों में जगह दी जाती है तो यह लोकतंत्र की वास्तविक सफलता होगी. संवाद में महिला उत्थान के लिए सरकार द्वारा चलाए जा रहे योजनाओं की बारी-बारी से जानकारी दी गई. इसके बाद जीविका दीदियों ने सामूहिक रूप से शिवकुंड में बाढ़ से बचाव के लिए कटाव रहित बांध एवं प्रसव की सुविधा के लिए अस्पताल की आवश्यकता बताई. मौके पर सामुदायिक समवन्यक विकास कुमार, बीके प्रवीण, विपिन कुमार, सीओएफ विजय कुमार, देवेंद्र प्रसाद, रवि शंकर सहित अन्य मौजूद थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां मुंगेर न्यूज़ (Munger News) , मुंगेर हिंदी समाचार (Munger News in Hindi), ताज़ा मुंगेर समाचार (Latest Munger Samachar), मुंगेर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Munger Politics News), मुंगेर एजुकेशन न्यूज़ (Munger Education News), मुंगेर मौसम न्यूज़ (Munger Weather News) और मुंगेर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version