जीविका बैंक खोलने की उठी मांग, ग्रामीण स्तर पर स्थापित हो उद्योग की इकाई

जीविका महिला ग्राम संगठन महिला संवाद में बढ़-चढ़ कर अपनी भागीदारी निभा रही हैं.

By ANAND KUMAR | April 27, 2025 7:44 PM
an image

हवेली खड़गपुर/तारापुर/बरियारपुर. जीविका महिला ग्राम संगठन महिला संवाद में बढ़-चढ़ कर अपनी भागीदारी निभा रही हैं. और क्षेत्र के विकास के लिए कई अहम मुद्दों का उजागर कर विकास की दिशा में अपनी सुझाव दे रही है. रविवार को जिले के खड़गपुर, तारापुर एवं बरियारपुर में हुए महिला संवाद में महिलाओं ने जीविका बैंक खोलने की मांग की और ग्रामीण स्तर पर छोटे-छोटे इकाई का उद्योग स्थापित करने की बात कही.

हवेली खड़गपुर :

तारापुर :

प्रखंड के गनैली पंचायत में अभिलाषा जीविका महिला ग्राम संगठन की जीविका दीदियों द्वारा महिला संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया. अध्यक्षता बीपीएम अमरदीप वर्मा ने की. संवाद में महिलाओं ने अपनी आकांक्षाओं और समस्याओं को विस्तारपूर्वक रखा तथा समाधान के लिए अहम सुझाव दिए. महिलाओं ने सरकार से 200 यूनिट मुफ्त बिजली, जीविका का स्वयं का महिला बैंक खोलने, शिक्षा व्यवस्था में व्यापक सुधार, पंचायत स्तर पर एक पशु चिकित्सा अस्पताल की स्थापना की मांग की, ताकि पशुपालकों को स्थानीय स्तर पर चिकित्सा सुविधा उपलब्ध हो सके. महिलाओं ने शराब की होम डिलीवरी पर रोक लगाने की भी जोरदार मांग की और शराब परिवार और समाज के लिए हानिकारक बताया. खेलकूद को बढ़ावा देने के लिए पंचायत स्तर पर खेल मैदान की आवश्यकता बतायी और राशन से मिलने वाले अनाज की मात्रा बढ़ाने की बात कही. ताकि जरूरतमंद परिवारों को समुचित पोषण मिल सके. महिला संवाद में दीदियों की भागीदारी और उनके द्वारा दिए गए सुझाव ग्रामीण विकास और महिला सशक्तिकरण की दिशा में एक सशक्त कदम माना जा रहा है.

बरियारपुर :

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां मुंगेर न्यूज़ (Munger News) , मुंगेर हिंदी समाचार (Munger News in Hindi), ताज़ा मुंगेर समाचार (Latest Munger Samachar), मुंगेर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Munger Politics News), मुंगेर एजुकेशन न्यूज़ (Munger Education News), मुंगेर मौसम न्यूज़ (Munger Weather News) और मुंगेर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version