जयंती पर लोजपा संस्थापक रामविलास को भारत रत्न देने की उठी मांग

लोक जनशक्ति पार्टी के संस्थापक सह पद्मभूषण रामविलास पासवान की 79वीं जयंती शनिवार को पार्टी कार्यालय तारापुर में मनाया गया.

By ANAND KUMAR | July 5, 2025 8:38 PM
an image

तारापुर. लोक जनशक्ति पार्टी के संस्थापक सह पद्मभूषण रामविलास पासवान की 79वीं जयंती शनिवार को पार्टी कार्यालय तारापुर में मनाया गया. राष्ट्रीय सचिव मिथिलेश कुमार सिंह की अगुवाई में सामूहिक रूप से केक काटा गया और उनके तैलचित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की गयी. इसके उपरांत कार्यकर्ताओं के बीच मिठाइयां बांटी गयी और रामविलास को भारत रत्न देने की मांग की. कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रखंड अध्यक्ष जयराम मंडल ने की. मिथिलेश कुमार सिंह ने कहा कि रामविलास पासवान देश में सामाजिक न्याय के अग्रदूत थे. गरीबों, वंचितों, शोषितों की आवाज थे. वे एक ऐसे व्यक्ति थे जिन्होंने बाबा साहब के बनाये संविधान को पूरी तरह पालन किया. अपने खर्च से संसद भवन में बाबा साहब आंबेडकर का तैल्य चित्र लगवाने का कार्य किया था. उन्होंने गरीब सवर्णों के लिए दस प्रतिशत आरक्षण की मांग उठाई थी. उनके राजनीतिक एवं सामाजिक दामन पर कोई दाग नहीं लगा. आज उनके पुत्र पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान राजनीतिक विरासत को बखूबी आगे बढ़ा रहे हैं और बिहार फर्स्ट बिहारी फर्स्ट के सिद्धांत पर बिहार को विकसित बिहार बनाने की दिशा में उल्लेखनीय कार्य कर रहे हैं. मौके पर प्रदेश उपाध्यक्ष दुर्गेश कुमार सिंह, युवा प्रदेश उपाध्यक्ष शशि शेखर राणा, जिलाध्यक्ष प्रमोद पासवान, आईटी सेल के जिलाध्यक्ष रोहित सिंह, छात्र जिलाध्यक्ष नितेश कुमार, लोजपा नेता छोटू मण्डल, प्रखंड अध्यक्ष मनोज सिंह, उदय पासवान, जीवन सिंह, ज्योतिष पासवान, राजेश पासवान, मनिजर पासवान सहित दर्जनों कार्यकर्ता मौूद थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां मुंगेर न्यूज़ (Munger News) , मुंगेर हिंदी समाचार (Munger News in Hindi), ताज़ा मुंगेर समाचार (Latest Munger Samachar), मुंगेर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Munger Politics News), मुंगेर एजुकेशन न्यूज़ (Munger Education News), मुंगेर मौसम न्यूज़ (Munger Weather News) और मुंगेर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version