महिला संवाद कार्यक्रम में कहीं उठी कुटीर उद्योग स्थापित करने तो कहीं लाइब्रेरी खोलने की मांग

महिलाआं ने विधवा पेंशन, विकलांग पेंशन, वृद्धा पेंशन, राशन कार्ड बनाने के लिए कैंप लगाने की मांग रखी.

By BIRENDRA KUMAR SING | April 25, 2025 6:53 PM
feature

– नल-जल, सड़क, रोशनी, राशन कार्ड का उठा मुद्दा मुंगेर महिला संवाद के 8वें दिन शुक्रवार को जिले के असरगंज, धरहरा सहित अन्य प्रखंड के कुल 12 स्थानों पर महिला संवाद कार्यक्रम आयोजित किया गया. कहीं कुटीर उद्योग स्थापित करने की मांग उठी तो कहीं लाइब्रेरी व ग्राहक सेवा केंद्र खोलने की मांग उठी. नल-जल, सड़क, नाला, रौशनी, राशन कार्ड सहित अन्य समस्याओं को भी बेबाकी से महिलाओं ने रखा. धरहरा प्रखंड के महगामा पंचायत के लक्ष्य जीविका ग्राम संगठन के कार्यक्षेत्र में संवाद रथ के माध्यम से महिला संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिसमें क्षेत्र की महिलाओं ने सरकार से महगामा पंचायत की वार्ड संख्या 3,4,5 में मनरेगा जॉब कार्ड, उज्ज्वला योजना, राशन कार्ड, हर घर नल का जल का एक बार सर्वे कराकर बचे हुए परिवार को भी लाभ दिलवाने की मांग की. इसके साथ ही गांव में कोई कुटीर उद्योग की स्थापना करने की भी मांग की. ताकि लोगों को घर में ही रोजगार मिल सके. इधर बरियारपुर प्रखंड के रतनपुर पंचायत के नंदनी जीविका महिला ग्राम संगठन के क्षेत्र में संवाद कार्यक्रम आयोजित हुआ. लोगों ने फिल्म के माध्यम से सरकार की चल रही योजना देखा. जिसके बाद कार्यक्षेत्र की महिलाओं ने अपनी आकांक्षा एवं मुद्दा में रखा. महिलाआं ने विधवा पेंशन, विकलांग पेंशन, वृद्धा पेंशन, राशन कार्ड बनाने के लिए कैंप लगाने की मांग रखी. साथ ही पंचायत में एक बाढ़ राहत भवन, बैंकिंग कार्य के लिए ग्राहक सेवा केंद्र खोलने की मांग की. जबकि असरगंज प्रखंड के मकवा पंचायत में राधिका जीविका महिला ग्राम संगठन क्षेत्र में महिला संवाद कार्यक्रम में महिलाओं समस्याओं को रखा. जहांरा खातून द्वारा वार्ड-1 रजक टोला से विक्रमपुर मदरसा तक नाली की सफाई करवाने, सुमन कुमारी ने डोमासी टोला विक्रमपुर में आंगनबाड़ी केंद्र बनवाने, सभी दीदियों द्वारा लड़कियों के लिए सेनेटरी पैड की मांग की गयी. विक्रमपुर गांव में पशु चिकित्सालय की व्यवस्था, सभी जीविका दीदियों का प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा एवं प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना निःशुल्क करने तथा विक्रमपुर में एक लाइब्रेरी खुलवाने आदि मांग की.

संबंधित खबर और खबरें

यहां मुंगेर न्यूज़ (Munger News) , मुंगेर हिंदी समाचार (Munger News in Hindi), ताज़ा मुंगेर समाचार (Latest Munger Samachar), मुंगेर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Munger Politics News), मुंगेर एजुकेशन न्यूज़ (Munger Education News), मुंगेर मौसम न्यूज़ (Munger Weather News) और मुंगेर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version