विद्या भारती का दर्पण व दीपक है प्रचार विभाग : संतोष

विद्या भारती के क्षेत्रीय सह संयोजक संतोष कुमार ने कहा कि प्रचार विभाग विद्या भारती का दर्पण भी है और दीपक भी, जो समाज को उजियारा दिखाता है और संस्था को नयी दिशा देता है.

By AMIT JHA | June 23, 2025 7:44 PM
feature

मुंगेर. विद्या भारती के क्षेत्रीय सह संयोजक संतोष कुमार ने कहा कि प्रचार विभाग विद्या भारती का दर्पण भी है और दीपक भी, जो समाज को उजियारा दिखाता है और संस्था को नयी दिशा देता है. वे सोमवार को सरस्वती शिशु-विद्या मंदिर, दरियापुर सीताकुंड में आयोजित आचार्यों की विभाग स्तरीय बैठक को संबोधित कर रहे थे. इससे पूर्व कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती के चित्र पर पुष्पार्चन एवं वंदना के साथ हुआ. उन्होंने कहा कि यह विभाग संस्था की विचारधारा, गतिविधियों और उपलब्धियों को समाज के सामने प्रस्तुत करने का माध्यम है. प्रांतीय सोशल मीडिया प्रमुख आलोक कुमार ने सभी विद्यालयों से ई-पत्रिका प्रकाशित करने का आग्रह करते हुए उसकी रूपरेखा साझा की. सह सोशल मीडिया प्रमुख सुजीत कुमार गुप्ता ने सोशल मीडिया के प्रभावी उपयोग पर विस्तृत मार्गदर्शन दिया. जिला निरीक्षक सतीश कुमार सिंह ने आगामी कार्यक्रमों की जानकारी दी और प्रचार विभाग के कार्यकर्ताओं को समयबद्ध कार्य संपादन के लिए प्रेरित किया. वहीं प्रबंधकारिणी समिति के अध्यक्ष शिवनंदन सलिल, सहसचिव दिनकर प्रसाद सिंह एवं कोषाध्यक्ष दिवाकर सिंह ने भी अपने विचार साझा करते हुए प्रचार विभाग की भूमिका को महत्वपूर्ण बताया और तन्मयता से कार्य करने का आह्वान किया. मौके पर प्रधानाचार्य रणजीत कुमार सिंह, सहप्रमुख सुजीत कुमार गुप्ता मौजूद थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां मुंगेर न्यूज़ (Munger News) , मुंगेर हिंदी समाचार (Munger News in Hindi), ताज़ा मुंगेर समाचार (Latest Munger Samachar), मुंगेर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Munger Politics News), मुंगेर एजुकेशन न्यूज़ (Munger Education News), मुंगेर मौसम न्यूज़ (Munger Weather News) और मुंगेर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version