धरहरा के पूर्व बीडीओ मृत्युंजय पर चलेगा विभागीय कार्रवाई

वित्तीय अनियमितता, लापरवाही और अनुशासनहीनता के आरोप में धरहरा के पूर्व प्रखंड विकास पदाधिकारी मृत्युंजय कुमार पर विभागीय कार्रवाई चलेगी.

By BIRENDRA KUMAR SING | April 12, 2025 8:19 PM
feature

वित्तीय अनियमितता का भी लगा है आरोप, वर्तमान में जहानाबाद के मखदुमपुर में बतौर बीडीओ हैं तैनात

ग्रामीण विकास विभाग की ओर से जारी आदेश में कहा गया है कि मृत्युंजय कुमार के विरुद्ध जानबूझ कर वरीय पदाधिकारी के आदेश का अवहेलना, बिहार वित्त नियमावली के प्रतिकूल कार्य करने एवं बिहार सरकार सेवक आचार नियमावली उल्लंघन को लेकर जिलाधिकारी मुंगेर ने 7 अगस्त 2024 को आरोप पत्र उपलब्ध कराया था. जिस पर विभाग ने 19 सितंबर 2024 को स्पष्टीकरण की मांग की. बीडीओ मकदुमपुर के कार्यालय से 24 अक्टूबर 2024 को मृत्युंजय कुमार का स्पष्टीकरण विभाग को प्राप्त हुआ. डीएम मुंगेर द्वारा प्रतिवेदित आरोप एवं मृत्युंजय कुमार द्वारा समर्पित स्पष्टीकरण पर विभाग ने 26 नवंबर 2024 को डीएम मुंगेर से सुस्पष्ट मंत्वय की मांग की. जिस पर डीएम ने 4 जनवरी को अपना मंतव्य विभाग को उपलब्ध करा दिया गया. जिसकी समीक्षा के उपरांत मृत्युंजय कुमार पर विभागीय कार्यवाही संचालित करने का विभाग ने निर्णय लिया. बीडीओ के विरुद्ध विभागीय कार्रवाई संचालित करने के लिए ग्रामीण विकास विभाग पटना के अपर सचिव नंद किशोर साह को संचालन पदाधिकारी नियुक्त किया गया है. जबकि उपस्थापन पदाधिकारी नियुक्त करने के लिए मुंगेर डीएम को निर्देशित किया गया है. इधर डीएम अवनीश कुमार ने बताया कि मृत्युंजय कुमार ने अपने कार्यकाल के दौरान कई योजनाओं के क्रियान्वयन में वित्तीय अनियमितता की थी, कई कार्यों में काम से ज्यादा राशि की निकासी कर ली गयी थी. जांच में मामला सामने आने पर कार्रवाई के लिए आरोप पत्र ग्रामीण विकास विभाग को भेजा गया था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां मुंगेर न्यूज़ (Munger News) , मुंगेर हिंदी समाचार (Munger News in Hindi), ताज़ा मुंगेर समाचार (Latest Munger Samachar), मुंगेर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Munger Politics News), मुंगेर एजुकेशन न्यूज़ (Munger Education News), मुंगेर मौसम न्यूज़ (Munger Weather News) और मुंगेर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version