बरियारपुर में रोजाना लग रहे जाम से निजात दिलाने के लिए मानव बल की करें तैनाती

वाहन चालक सड़क के अगल-अलग होकर निकलने का प्रयास करते हैं.

By ANAND KUMAR | June 25, 2025 7:53 PM
an image

बरियारपुर तीन बटिया चौक पर बने बड़े-बड़े गड्ढे का एसडीओ ने किया निरीक्षण, गड्ढा भरवाने का दिया निर्देश बरियारपुर बरियारपुर बाजार तीन बटिया चौक पर बने बड़े-बड़े गड्ढे से रोजाना जाम लग की स्थिति उत्पन्न हो जा रही है. जाम की स्थिति से निजात दिलाने के लिए बुधवार को सदर एसडीओ अभिषेक कुमार एवं एसडीपीओ अभिषेक आनंद ने बरियारपुर तीन बटिया चौक का निरीक्षण किया और यातायात व्यवस्था को सुदृढ करने के लिए मानव बल की तैनाती करने की बात कही. बताया गया कि वर्तमान में तीन बतिया चौक पर बने गड्ढे में छोटा-छोटा चिप्स डाला गया है जो वर्षा होने के बाद बड़े-बड़े वाहनों के परिचालन से चिप्स एक साइड जमा हो जाता है और गड्ढा पूर्व की तरह यथावत हो जाता है. जिसके कारण बने गड्ढे से बचने के लिए वाहन चालक सड़क के अगल-अलग होकर निकलने का प्रयास करते हैं. जिससे जाम की स्थिति उत्पन्न हो जाती है. एसडीओ ने सीओ रवीना गुप्ता को निर्देश दिया कि यातायात व्यवस्था को सुदृढ करने के लिए एक आवश्यक बैठक किया जाय और जाम की स्थिति उत्पन्न नहीं होने दी जाय. एसडीओ ने कहा कि तीन बटिया चौक से तीनों दिशाओं में जाने वाली सड़क मार्ग पर मानव बल की तैनाती करें और आने-जाने वाली गाड़ियों को एक साइड से रोक कर दूसरे साइड की गाड़ी एवं फिर दूसरे साइड की गाड़ी को रोककर पहले साइड की गाड़ी को आगे बढ़वाने का प्रबंधन करें. इससे जाम की स्थिति नहीं बनेगी. उन्होंने गड्ढा भरने के लिए ठोस व्यवस्था कराने की बात कही. जिससे पुन: गड्ढा नहीं बने.

संबंधित खबर और खबरें

यहां मुंगेर न्यूज़ (Munger News) , मुंगेर हिंदी समाचार (Munger News in Hindi), ताज़ा मुंगेर समाचार (Latest Munger Samachar), मुंगेर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Munger Politics News), मुंगेर एजुकेशन न्यूज़ (Munger Education News), मुंगेर मौसम न्यूज़ (Munger Weather News) और मुंगेर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version