नटखट कृष्ण की माखन चोरी की रासलीला देख श्रद्धालु हुए आनंदित

बाल कलाकार ने श्री कृष्ण के रूप में सजकर माखन चोरी व मटकी फोड़ लीला का भी मंचन किया

By ANAND KUMAR | May 15, 2025 8:02 PM
an image

आज अयोध्या की सुप्रसिद्ध कथावाचिका वंदना किशोरी भागवत कथा का करेगी प्रवचन संग्रामपुर ————————- प्रखंड के ददरीजाला पंचायत के रतनपुरा गांव में आयोजित नौ दिवसीय श्री विष्णु महायज्ञ में रासलीला पेश किया जा रहा है. वृंदावन से पधारे रासलीला मंडली द्वारा बुधवार की शाम पहले दिन कृष्ण की लीलाओं को धार्मिक नृत्य एवं नाटक के माध्यम से प्रस्तुत किया गया. इससे पूर्व रासलीला का शुभारंभ श्री कृष्ण की आरती गिरिधर तेरी आरती करूं… से शुरू की गई. रासलीला कार्यक्रम में कलाकारों द्वारा श्री कृष्ण की माखन चोरी की लीला को प्रदर्शित किया गया. जिसे देख श्रद्धालु मंत्रमुग्ध हो गये. वहीं बाल कलाकार ने श्री कृष्ण के रूप में सजकर माखन चोरी व मटकी फोड़ लीला का भी मंचन किया. कलाकारों ने श्रीकृष्ण लीला का सुंदर मंचन कर दर्शाया कि सखी के यहां माखन चोरी करते समय श्रीकृष्ण रंगे हाथों पकड़े जाते हैं और सखी उन्हें दुपट्टे से बांधने का प्रयास करती है. लेकिन चालाक श्रीकृष्ण बांधना सिखाने के बहाने उल्टा सखी के हाथों को बांध देते हैं. सखी के घर में माखन भरी कई मटकी लटकी दिखाई देती हैं, जिसे कृष्ण अपने साथियों को बुलाकर मटकी फोड़-फोड़कर मक्खन खा जाते हैं. यह दृश्य देख श्रद्धालु आनंदित हो गये. इधर आयोजन समिति के सदस्यों ने बताया कि शुक्रवार को अयोध्या की सुप्रसिद्ध भागवत कथावाचिका वंदना किशोरी द्वारा कथा सुनाया जायेगा. महायज्ञ के सफल संचालन में ग्रामीण बलबीर सिंह, शिवमूर्ति सिंह, रोहित कुमार, संतोष कुमार, अमरजीत मंडल, संजीव कुमार, गब्बर कुमार, नेपाली मंडल, राजकुमार मंडल, धर्मेंद्र कुमार, मार्कंडे कुमार, अजित कुमार सहित अन्य मुख्य भूमिका निभा रहे हैं.

संबंधित खबर और खबरें

यहां मुंगेर न्यूज़ (Munger News) , मुंगेर हिंदी समाचार (Munger News in Hindi), ताज़ा मुंगेर समाचार (Latest Munger Samachar), मुंगेर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Munger Politics News), मुंगेर एजुकेशन न्यूज़ (Munger Education News), मुंगेर मौसम न्यूज़ (Munger Weather News) और मुंगेर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version