प्रतिनिधि, मुंगेर सदर प्रखंड के नौवागढी दक्षिणी पंचायत बजरंगबली नगर रायपुर मैदान में रविवार को स्पोर्ट्स एकेडमी रायपुर द्वारा 1,600 मीटर दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन कराया गया. इसका उद्घाटन मुख्य अतिथि जन सुराज राज पार्टी के प्रदेश कोर कमेटी सदस्य सह बेगूसराय प्रभारी मो. साहब मलिक ने फीता काटकर किया. प्रतियोगिता में करीब 100 युवाओं ने भाग लिया. दौड़ प्रतियोगिता में सफल 10 युवाओं को चयनित किया गया. प्रथम स्थान धीरज कुमार ने प्राप्त किया. दूसरे स्थान पर प्रिंस कुमार व तीसरे स्थान पर सुमित कुमार रहे. प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले खिलाड़ी को मेडल और 500 रूपये नकद पुरस्कार दिया गया. दूसरे और तीसरे स्थान प्राप्त करने वाले खिलाड़ी को मेडल से सम्मानित किया. शेष चयनित सात युवाओं को टीर्शट देकर पुरस्कृत किया गया. मुख्य अतिथि ने कहा कि युवाओं को आगे बढ़ने के लिये जो भी जरूरत होगी, उसमें हम साथ खड़े हैं. प्रतियोगिता हमें जीवन के संघर्षों में मजबूती के साथ खड़ा रखना सीखाती है. मौके पर कुणाल कुमार, मुजाहिद आलम, विजय कुमार झा, गीता प्रसाद साह, जितेंद्र मंडल, छोटू कुमार, दीपक कुमार, कैलाश कुमार, राजीव कुमार, जगधार कुमार, डॉ ललन कुमार, मिथुन कुमार, संतोष कुमार, राहुल कुमार आदि मौजूद थे.
संबंधित खबर
और खबरें