डीआइजी ने 21 पुलिसकर्मियों को किया सम्मानित

बिहार पुलिस वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह-2025 का आयोजन

By BIRENDRA KUMAR SING | April 27, 2025 12:18 AM
feature

मुंगेर. बिहार पुलिस वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह-2025 में प्रशस्ति पत्र -पुरस्कार के लिए मुंगेर रेंज के 20 पुलिस पदाधिकारी व कर्मी एवं एक नागरिक का चयन किया गया था. मुंगेर रेंज के डीआइजी राकेश कुमार ने शनिवार को अपने कार्यालय कक्ष में जमुई एवं शेखपुरा जिला के 21 पुलिस पदाधिकारियों एवं पुलिसकर्मियों को प्रशस्ति पत्र एवं पुरस्कार देकर सम्मानित किया. इसके साथ ही सम्मानित पुलिसकर्मियों को भविष्य में भी बेहतर पुलिसिंग करते रहने का निर्देश दिया. डीआइजी ने कहा कि प्रशस्ति पत्र और पुरस्कार मिलने से पुलिसकर्मियों का उत्साहवर्धन होता है. यह उन्हें बेहतर प्रदर्शन करने के लिए प्रेरित करता है और उनके मनोबल को बढ़ाता है. इससे पुलिस विभाग में विश्वास बढ़ता है और वे और अधिक मेहनत से काम करने के लिए प्रेरित होते हैं. आप लोगों ने कानून व्यवस्था नियंत्रण व अपराध पर अंकुश के लिए जो सराहनीय कार्य किया उसके लिए आपलोगों को सम्मानित किया जा रहा है. आपने अज्ञात कांडों को उद्भेदन करते हुए अपराधियों को जेल में भेजा. इससे नागरिकों में पुलिस के प्रति विश्वास बढ़ा है. डीआइजी ने जमुई के जिन पुलिसकर्मियों को प्रशस्ति पत्र व पुरस्कार देकर सम्मानित किया है. उसमें जमुई एसपी शौर्य सुमन, एएसपी अभियान औंकार नाथ, एसडीपीओ जमुई सतीश सुमन, एसडीपीओ झाझा राजेश कुमार, पुलिस निरीक्षक विकास कुमार, चंदन कुमार, पुलिस अवर निरीक्षक धनंजय कुमार, एएसआई प्रेमरंजन राय, सिपाही किशन कन्हैया, विकास कुमार, नीरज कुमार, अजय कुमार, आशिफ अली, आनंद कुमार, धर्मेंद्र कुमार तांती शामिल है. कई सिपाही ऐसे है जिनको जमुई के दो कांडों में उत्कृष्ट कार्य के लिए सम्मानित किया गया है. इधर शेखपुरा जिला के बरबीघा थाना क्षेत्र के बेलाव पंचायत के किसुनपुर निवासी पिंटू राउत के पुत्र सौरभ कुमार को 10 हजार का पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया. जिन्होंने एक कांड के उद्भेदन में पुलिस को भरपूर सहयोग किया था.

संबंधित खबर और खबरें

यहां मुंगेर न्यूज़ (Munger News) , मुंगेर हिंदी समाचार (Munger News in Hindi), ताज़ा मुंगेर समाचार (Latest Munger Samachar), मुंगेर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Munger Politics News), मुंगेर एजुकेशन न्यूज़ (Munger Education News), मुंगेर मौसम न्यूज़ (Munger Weather News) और मुंगेर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version