ASI हत्याकांड में लापरवाह SHO समेत 4 पुलिसकर्मी निलंबित, DIG का बड़ा एक्शन
ASI Santosh Kumar Singh Murder Case: मुंगेर के नंदलालपुर गांव में दो पक्षों में हुई झड़प में बीच-बचाव करते समय एएसआई संतोष कुमार सिंह गंभीर रूप से घायल हो गए थे. उन्हें पटना के एक निजी अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई.
By Paritosh Shahi | March 16, 2025 6:55 PM
ASI Santosh Kumar Singh Murder Case: मुंगेर जिला के मुफस्सिल थाना के सहायक पुलिस अवर निरीक्षक संतोष कुमार सिंह हत्याकांड में जहां एक ओर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी पति-पत्नी सहित चार लोगों को गिरफ्तार किया है. वहीं मुफस्सिल के थानाध्यक्ष चंदन कुमार सहित चार पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया गया है. डीआइजी राकेश कुमार ने जमादार संतोष कुमार हत्याकांड में मुफस्सिल थानाध्यक्ष चंदन कुमार को कर्तव्य के प्रति लापरवाह रहने के कारण तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है.
डीआइजी ने बताई वजह
डीआइजी राकेश कुमार ने कहा कि नंदलालपुर गांव से उस उपद्रवी परिवार द्वारा उपद्रव करने की सूचना लगातार मिल रही थी. बावजूद थानाध्यक्ष इसके प्रति लापरवाह बने रहे. जिसके कारण उसे निलंबित कर दिया गया.
एसपी ने भी लिया एक्शन
डीआइजी के कड़े रूख को देखते हुए उनके निर्देश पर एसपी सैयद इमरान मसूद ने थाना में उस समय ओडी ड्यूटी में तैनात महिला पुलिस पदाधिकारी, डायल 112- के चालक एवं एक सिपाही को भी तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया. क्योंकि उनके साथ गयी पुलिसकर्मी ने उनको बचाने का प्रयास नहीं किया. जबकि ओडी ड्यूटी में तैनात महिला पुलिस पदाधिकारी ने घायल सौरभ की शिकायत पर कार्रवाई करने के बदले बिना किसी वरीय पुलिस पदाधिकारी को बताये थाना से उसे वापस भेज दिया था.
यहां मुंगेर न्यूज़ (Munger News) , मुंगेर हिंदी समाचार (Munger News in Hindi), ताज़ा मुंगेर समाचार (Latest Munger Samachar), मुंगेर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Munger Politics News), मुंगेर एजुकेशन न्यूज़ (Munger Education News), मुंगेर मौसम न्यूज़ (Munger Weather News) और मुंगेर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .